Posts

Showing posts from January, 2023

महावितरण के इंजीनियर समेत 10 लोगों की टीम से मारपीट, जानें क्या है मामला?

Image
महावितरण के इंजीनियर समेत 10 लोगों की टीम से मारपीट, जानें क्या है मामला?  कल्याण : कल्याण पूर्व मंडल के हाजी मलंग फीडर में  बिजली चोरी का तलाशी अभियान चला रहे महावितरण के एक कार्यकारी अभियंता समेत 10 लोगों की टीम को काकड़वाल गांव में बेरहमी से पीटे जाने का मामला सामने आया है। रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना बुधवार दोपहर हुई और देर रात पांच आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की 10 और मुंबई पुलिस अधिनियम की तीन धाराओं के तहत हिल लाइन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और चार आरोपी फरार है।  गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को अदालत ने पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोपियों के नाम अशोक दूधकर, संतोष दूधकर, जगदीश दूधकर, अनंत दूधकर और प्रकाश दूधकर है। बिजली चोरी का पता लगाने और खराब मीटरों को बदलने सहित उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण के लिए हाजीमलंग फीडर पर पिछले तीन महीनों से व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सहायक अभियंता रवींद्र नाहिदे की टीम ने बुधवार को काकड़वाल गांव में दुधकर परिवार की चार मंजिला इमारत की बिजली ...

शिंदे-फडणवीस सरकार ने जारी किया शासनादेश...

Image
शिंदे-फडणवीस सरकार ने जारी किया शासनादेश... राज्य की ‘ईडी’ यानी शिंदे-फडणवीस सरकार को गजब की सरकार कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इस सरकार के हाल ही कुछ ऐसे हैं। असल में इस सरकार ने एक गजब का शासनादेश जारी किया है। अगर इस शासनादेश का बारीकी से विश्लेषण किया जाए तो संदेश साफ है कि सरकार द्वारा लिए गए किसी भी विवादास्पद पैâसले की जिम्मेदारी न तो मुख्यमंत्री की है, न उपमुख्यमंत्री की है और न ही किसी मंत्री की है। सारे फैसले की जिम्मेदारी सचिवों की है। दरअसल, इस सरकार ने एक गजब का शासनादेश जारी किया है। इस शासनादेश में सरकार ने कहा है कि हमारी यानी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों की टिप्पणियों को फाइनल नहीं माना जाए। सरकार ने यह शासनादेश जारी करके एक तरह से अपनी जिम्मेदारियों से जहां पल्ला झाड़ लिया है, वहीं इससे सचिवों का सिरदर्द बढ़ गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री या अन्य मंत्री द्वारा ‘काम करिए’ या ‘धन स्वीकृत’ जैसी कुछ टिप्पणियां निवेदन पर लिखी जाती हैं, पर इसका मतलब यह नहीं है कि काम हो जाएगा। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री या मंत्री द्वारा निवेदन पर लिखी गई टिप्पणी को अंतिम न...

गर्लफ्रेंड की मां ने डांटा तो बॉयफ्रेंड चढ़ा टंकी पर, शादी को लेकर SDM से लगाई गुहार, कहा – मेरी शादी करवाओ?

Image
गर्लफ्रेंड की मां ने डांटा तो बॉयफ्रेंड चढ़ा टंकी पर, शादी को लेकर SDM से लगाई गुहार, कहा – मेरी शादी करवाओ?  मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी प्रेमिका को पाने के लिए टंकी पर चढ़ गया. दरअसल, उसकी प्रेमिका नाबालिग है. इस वजह से उसकी मां ने प्रेमी को डांट दिया था. इससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया. इतना ही नहीं, प्रेमी ने अपना ही हाथ चाकू से मार-मारकर गोद दिया. खून निकलने के वजह से उसे चक्कर आ गए और वह टंकी की सीढ़ियों पर गिर पड़ा. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे जैसे-तैसे नीचे उतारा. इसके बाद उसे एसडीएम के पास ले जाया गया. यहां एसडीएम ने प्रेमी का काउंसलिंग की. लड़के ने एसडीएम से कहा, मैडम मेरे पास गर्लफ्रेंड के 2500 वीडियो और सैकड़ों फोटो हैं. उनका मैं क्या करूं. आप तो मेरी शादी कराओ. इस पर एसडीएम ने कहा कि लड़की नाबालिग है. बालिग होगी तो वह फैसला करेगी कि शादी किससे करनी है. 17 साल में चला लड़के का अफेयर बता दें, यह घटना राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में बुधवार को घटी. कालाजी बड़ली का 20 साल का दीपक मालवीय इलेक्ट्रिशियन...

ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत, जिसमें कार सवार 3 दोस्त जिंदा जल गए!

Image
ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत, जिसमें कार सवार 3 दोस्त जिंदा जल गए!  हमीरपुर में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। जिसमें कार सवार 3 दोस्त जिंदा जल गए। आग इतनी भयंकर थी कि मरने वालों की हडि्डयां तक राख बन गईं। हादसा जरिया इलाके में बुधवार की देर रात हुआ। पुलिस ने कार के अंदर बचे शवों के कुछ अवशेषों को निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। कार सवार प्रयागराज में तारीख पर गए थे। जालौन के थे कार सवार मृतकों की पहचान राजेश (53), जितेंद्र (35) और शरीफ (50) के रूप में हुई है। राजेश और जितेंद्र जालौन के गसिहारी गांव के रहने वाले थे, जबकि शरीफ मोहल्ला चमन का रहने वाला था। कार राजेश की थी। तीनों प्रयागराज से बुधवार की शाम तीनों हुंडई I-20 कार से लौट रहे थे। देर रात करीब 11 बजे हमीरपुर के जरिया इलाके में हादसा हुआ। ओवरटेक करते समय हादसा पुलिस ने बताया कि कार सवार बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जालौन जा रहे थे। कार (UP-32 CV-3425) हाईवे पर चल रहे राजस्थान के बीकानेर के एक ट्रक (RJ-07 GB-1796) को ओवरटेक कर रही थी। ट्रक के डीजल टैं...

कर्मचारियों का वेतन भी कम, बगैर इलाज जा रही जान:ब्रिटेन के अस्पताल की यूक्रेन से बदतर हालात, हर सप्ताह 500 मौतें

Image
कर्मचारियों का वेतन भी कम, बगैर इलाज जा रही जान:ब्रिटेन के अस्पताल की यूक्रेन से बदतर हालात, हर सप्ताह 500 मौतें ब्रिटेन का हेल्थ केयर सिस्टम पूरी तरह से ठप पड़ गया है। स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल और सेवाएं ठप पड़ने से मरीज अस्पतालों के फर्श, गलियारों, फंसी हुई एंबुलेंस और अन्य जगहों पर मर रहे हैं। रॉयल कॉलेज ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन के अध्यक्ष एड्रियन बॉयल के अनुसार, ‘हर सप्ताह करीब 500 लोगों की इलाज के अभाव में जान जा रही है।’ ब्रिटेन के डॉक्टर अस्पतालों की हालत युद्धग्रस्त यूक्रेन से भी बदतर बता रहे हैं। इस साल ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (OBE) से सम्मानित डॉक्टर पॉल रैनसम ने कहा कि हमारे अस्पतालों की स्थिति यूक्रेन और श्रीलंका से भी खराब है। डॉक्टर तय नहीं कर पा रहे किस मरीज को पहले बचाएं डॉक्टर पॉल रैनसम ने बताया कि गलियारों में इलाज के इंतजार में पड़े मरीजों काे लेकर अपनी बेबसी भी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘मैं जब अपने NHS सहयोगियों को मरीजों की देखभाल में अक्षम पाता हूं तो खुद को दोषी मानने लगता हूं। मैंने यूक्रेन, जॉर्जिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे जैसे देशों में भी मरीजों को गलिय...

ठाणे में यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ कर रही टीएमटी... बिना फायर सेफ्टी के दौड़ रही बसें!

Image
ठाणे में यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ कर रही टीएमटी... बिना फायर सेफ्टी के दौड़ रही बसें! महानगरपालिका द्वारा संचालित टीएमटी बसों में यात्रियों को अपनी जान हथेली पर रखकर यात्रा करनी पड़ रही है। दरअसल, टीएमटी के बसों में फायर सेफ्टी की सुविधा नहीं है। इस मामले का पर्दाफाश ठाणे महानगरपालिका परिवहन समिति के सदस्य मोहसिन शेख ने किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में ही फायर सेफ्टी के मुद्दे को उठाया था। लेकिन परिवहन प्रशासन ने उसे गंभीरता से नहीं लिया।  आपको बता दें कि गत दिवस लोकमान्यनगर वृंदावन मार्ग पर चलने वाली बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। इस मामले में शेख ने संबद्ध प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग ठाणे महानगरपालिका प्रशासन से की है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मोहसिन शेख ने बताया कि उन्होंने 12 दिसंबर 2021 को परिवहन व्यवस्थापक को एक पत्र देकर टीएमटी बसों में फायर सेफ्टी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की थी। ताकि आग लगने की दुर्घटनाओं से बसों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस समय जीसीसी आधार पर चलने वाली बसों में भी फायर सेफ्टी की सुविधा नहीं ह...

लोगों को फर्जी बीमा ऑफर देकर ठगने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

Image
लोगों को फर्जी बीमा ऑफर देकर ठगने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तलय की सायबर क्राइम यूनिट ने काशी मीरा के डी बी ओझोन सोसयटी के इमारत नम्बर 30 से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं | गिरफ्तार आरोपी आम नागरिकों को ऑनलाइन पॉलिसी रिन्यू करने कर नाम पर ठगी किया करते थे |गिरफ्तार आरोपियों ने अबतक 40 लोगों के साथ ठगी कर 11 लाख रुपए ठगी की हैं | पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लेपटॉप ,10 मोबाइल,10 डिबेट कार्ड ,1 चेक बुक ,1 पासबुक और 3 आधार कार्ड बरमाद किया हैं | मीरा रोड के रहने वाले प्रवीण मेहता ने सायबर क्राइम यूनिट को शिकायत दी थी कि अंजान शख्स ने फोन पर उनकी icici lombard insurance कंपनी की मेडिक्लेम पॉलिसी को ऑनलाइन रिन्यू करने का भरोसा दिलाया कर उसके वाट्सप पर एक स्कैनर भेज कर उसके साथ 35 हजार रुपयों की ठगी की हैं | फिर्यादि से शिकायत मिलने के बाद सायबर क्राइम यूनिट के अधिकारियों ने मामले की जांच करते हुए काशी मीरा के उस एटीएम का पता लगाया जहां से आरोपियों ने ठगी करने के बाद पैसे निकाले थे | एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान होने ...

दिव्यांग को गोद में लेकर चढ़ीं 22 सीढियां, ताजमहल देखने आए विदेशी पर्यटक ने UNESCO से की शिकायत, जानें मामला

Image
दिव्यांग को गोद में लेकर चढ़ीं 22 सीढियां, ताजमहल देखने आए विदेशी पर्यटक ने UNESCO से की शिकायत, जानें मामला दुनिया की बेहद खूबसूरत स्मारक ताजमहल (Tajmahal) को करीब से देखने की इच्छा हर कोई रखता है। इसी इच्छा को मन में लिए केरल से दिव्यांग महिला अपने पति और रिश्तेदारों के साथ आगरा पहुंची थी। ताजमहल में वह व्हीलचेयर से पहुंची थी, लेकिन मकबरे के पास व्हीलचेयर नहीं पहुंच पायी। पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए उसका पति अपनी गोद में लेकर चढ़ना पड़ा। इस दौरान उसने 22 सीढियां चढ़ी थीं, जिसका वीडियो उसकी बहन और उसके पति एडम वॉकर ने बना लिया। जिसे उन्होंने यूनेस्को (UNESCO) को टैग करके ट्वीट कर ताजमहल में मौजूद अव्यवस्थाओं में सवाल उठाए हैं। अमेरिका के रहने वाले एडम वॉकर की पत्नी भारतीय है। वह केरल में रहती है। 6 जनवरी को वह अपनी पत्नी, साले और सलहज को लेकर ताजमहल घूमने आए थे। एडम की सलहज दिव्यांग है। दिव्यांग सलहज को लेकर व्हीलचेयर से ताज महल पहुंचे थे। मगर ताजमहल के मुख्य गुंबद (मकबरा) तक जाने के लिए रैंप नहीं बनी हुई है। इसलिए वहां व्हीलचेयर नहीं जा सकी। एडम के साले ने अपनी दिव्...

बुजुर्ग मां को मारने वाले बेटा-बहू गिरफ्तार, मृतक की बेटी ने दर्ज कराया था मामला

Image
बुजुर्ग मां को मारने वाले बेटा-बहू गिरफ्तार, मृतक की बेटी ने दर्ज कराया था मामला झारखंड के आदित्यपुर पुलिस ने बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने के आरोपी बेटा प्रीतम कुमार और उसकी पत्नी रेनू को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान बुधवार को टीएमएच के पास से हाई वोल्टेज ड्रामा चला. आरोपी बेटा केनरा बैंक का मैनेजर है.  मामले की जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि मृतक बुजुर्ग महिला कमला देवी की बेटी ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसके बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा-302 के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी बेटा प्रीतम और उसकी पत्नी रेनू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.  पुलिस टीम ने छापा मारकर किया गिरफ्तार इसके बाद पुलिस आरोपी के धड़-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि आरोपी टीएमएच के पास पहुंचा है. इसके बाद आदित्यपुर पुलिस ने टीम का गठन कर छापेमारी की. फिर दोनों आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि इस मामले में कई बड़े-बड़े पैरवीकार ने आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया.  मगर, आदित्य...

जयपुर में RTO इंस्पेक्टर के घर मिली बिजनेसमैन की लाश:पास में ही पड़ा था लाइसेंसी रिवॉल्वर; ससुराल से चल रहा था विवाद

Image
जयपुर में RTO इंस्पेक्टर के घर मिली बिजनेसमैन की लाश: पास में ही पड़ा था लाइसेंसी रिवॉल्वर; ससुराल से चल रहा था विवाद जयपुर में गुरुवार शाम तीन मंजिला मकान में प्रॉपर्टी डीलर का लहूलुहान शव मिला। उसके सिर में गोली लगी थी। घटना श्याम नगर के निर्माण नगर इलाके की है। पुलिस ने FSL टीम को भी मौके पर बुलाया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने कहा कि मौत गनशॉट से हुई है। हत्या और सुसाइड दोनों एंगल पर जांच हो रही है। एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे बजे घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी। विकास शर्मा नाम के व्यक्ति ने फोन किया था। पुलिस पहुंची तो रविकांत शर्मा (33) का शव कमरे में पड़ा था। पास में ही लाइसेंसी रिवॉल्वर भी था। प्रॉपर्टी का काम करता था एडिशनल कमिश्नर ने बताया- रविकांत रेवाड़ी (हरियाणा) का रहने वाला था। रेवाड़ी में ही वह प्रॉपर्टी का कारोबार करता था। गुरुवार शाम करीब 4 बजे वह अपने कजिन विकास शर्मा के पास आया था। विकास शर्मा निर्माण नगर के E ब्लॉक में रहता है। विकास ने आरटीओ इंस्पेक्टर के पद से वीआर...

राखी सावंत की शादी में नया ट्विस्ट, आदिल खान ने निकाह से किया इनकार, बोले- 10- 12 दिन बाद बताऊंगा सच ?

Image
राखी सावंत की शादी में नया ट्विस्ट, आदिल खान ने निकाह से किया इनकार, बोले- 10- 12 दिन बाद बताऊंगा सच ?  एक इंटरव्यू क्लिप राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें आदिल कहते दिख रहे हैं कि वह दर्शकों को 10-12 दिन बाद बताएंगे कि उन्होंने राखी के साथ शादी की है या नहीं. उन्हें सिर्फ 10-12 दिन का टाइम चाहिए. जहां 7 महीने का इंतजार किया है, 10-12 दिन का भी इंतजार जनता कर ही सकती है. एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत फिर से न्यूज हेडलाइन्स में आ गई हैं. हर बार की तरह प्रोफेशनल विवाद को लेकर नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. राखी सावंत ने दो दिन पहले सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्होंने और आदिल खान दुर्रानी ने 7 महीने पहले निकाह कर लिया था. इस निकाह में राखी ने अपना नाम बदलकर फातिमा रखा था. लेकिन जब राखी ने शादी की बात मीडिया में रिवील की तो उन्होंने आदिल पर कई आरोप लगाए. राखी का कहना था कि आदिल का मराठी बिग बॉस कंटेस्टेंट के साथ अफेयर चल रहा है. आदिल के फोन में उन्हें कुछ चीजें दिखी हैं जो उनके पास सबूत के तौर पर मौजूद हैं. जब आदिल से निकाह की बात पर स...

JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Image
JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन हो गया है. उनकी बेटी ने इस खबर की पुष्टि कर दी है. 75 साल की उम्र में शरद यादव ने अंतिम सांस ली. बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले शरद यादव का जाना सभी को दुखी कर गया है. उनकी समाजवाद वाली राजनीति ने उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया था. लेकिन अब उस महान नेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में उनका निधन हुआ है. शरद यादव की राजनीति, निजी जीवन इस महान नेता ने अपने कई दशक की राजनीति में काफी कुछ देखा है. बिहार में लालू राज के चश्मदीद रहे थे, जेडीयू को जमीन पर मजबूत किया था और कई अहम राजनीतिक घटनाओं में एक सक्रिय भूमिका निभाने वाले रहे. शरद यादव की निजी जिंदगी की बात करें तो उनका जन्म 1947 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में एक गांव में हुआ था. शरद यादव पढ़ाई के समय से ही राजनीति में दिलचस्पी रही और 1971 में  उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों से प्रेरित होकर सक्...

Mumbai sansani

Image
मिनारा मस्जिद पर वक्फ बोर्ड का दावा, वक्फ ने मिनारा मस्जिद को नोटिस जारी कर कोई भी संपत्ति को अवैध किराया या बेचने पर रोक लगायी   नोटिस मैं कहा गया है कि वक्फ प्रॉपर्टी की अवैध बिकरी और किराया पर देने के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद ये एहतियाती नोटिस जारी किया गया है नोटिस मैं आगे कहा गया है कि वक्फ प्रॉपर्टी के अवैध खरीदी, बिकरी, और नाम बदले पर कानुनी करवाई की जाएगी, ऐसा करने पर वक्फ बोर्ड क्रिमिनल केस फाइल करेगा जिस में 2 साल की सजा है वक्फ बोर्ड महाराष्ट्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुनैद सैयद ने बताया की ये नोटिस एक एहतियाती नोटिस है, जो लोगो को इस तरह के किसी भी लेन देन में शामिल नहीं होने के लिए आगाह किया गया है!  मीनारा मस्जिद ट्रस्ट के जवाब का इंतजार?? 

कैलिफोर्निया में बाढ़-भूस्खलन से तबाही, 16 लोगों की मौत!

Image
कैलिफोर्निया में बाढ़-भूस्खलन से तबाही, 16 लोगों की मौत!  अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य कैलिफोर्निया में तूफान और बाढ़ में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को तुलारे काउंटी में हाईवे 99 पर सड़क पर बिजली का तार व एक पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना में दो मोटर चालकों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 16 तक पहुंच गई। यह संख्या पिछले दो वर्षों में संयुक्त रूप से जंगल की आग में मारे गए लोगों की तुलना में अधिक है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने एक बयान में कहा, कैलिफोर्निया वासियों के लिए हमारा संदेश है: अधिक-सतर्क रहें। उन्होंने कहा, कई दिनों तक कड़ाके की सर्दी का मौसम रहने वाला है और हमें सभी कैलिफोर्निया वासियों को सतर्क रहने और आपातकालीन अधिकारियों की सलाह पर ध्यान देने की आवश्यकता है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार की रात संघीय आपात घोषणा के लिए न्यूजॉम के अनुरोध को मंजूरी दे दी, जिससे राज्य में रिस्पांस और रिकवरी प्रयासों का समर्थन करने के लिए संघीय सरकार का पूरा भार सक्रिय हो गया। कैलिफोर्निया में...

Mumbai sansani

Image
एंटी नॉरकोटिक्स सेल वर्ली यूनिट द्वारा धारावी से 140 ग्रामएमडी ड्रग्स  जब्त के साथ 3 पेडलर गिरफ्तार 140 ग्राम एमडी ड्रग्स की वैल्यू 28 लाख की बताई जा रही है एंटी नारकोटिक्स वर्ली यूनिट को खबर मिली की टी जंक्शन धारावी के पास 2 20/21 साल लड़कों की झरती ली गई उन के पास से ड्रग्स बारामड़ हुई और  ड्रग्स पेडलर को अजीज कंपाउंड धारावी पुलिस ने गिरफ्तार किया धारावी अजीज कंपाउंड का पेडलर पहले भी धारावी पुलिस माई 2 वडाला माई 1 और माहिम पुलिस स्टेशन में ममला दर्ज है एडिशनल सीपी क्राइम श्री ज्ञानेश्वर चौहान, एसीपी क्राइम प्रकाश जाधव, एसीपी एएनसी सौदाराम अगवाने की देखरेख में पीआई संदीप काडेह, साई शैलेश देसाई, पीएन राठौड़, तड़वी, ददवी, पीएस शेलार, टेकाडे टीम एएनसी

ठाणे में चोर ने बगल की दुकान किराए पर लेकर ज्‍वेलरी शॉप तक बनाई सुरंग...

Image
ठाणे में चोर ने बगल की दुकान किराए पर लेकर ज्‍वेलरी शॉप तक बनाई सुरंग...  ठाणे में हैरान कर देने वाली घटना हुई है. ज्वेलरी की दुकान में चोरी के इरादे से एक शख्स ने बगल की दुकान किराए पर लेकर फर्नीचर की आड़ में अपनी दुकान से ज्वेलरी की दुकान तक सुरंग बनाई. चोर सुरंग के जरिए ज्वेलरी शॉप में घुस भी गया, लेकिन अचानक किसी काम से दुकानदार दुकान खोल अंदर आया, तो चोर को देखते ही पकड़ा और फिर उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. चोरी की कोशिश की पूरी साज़िश और आरोपी को पकड़ने की घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि मुंबई से सटे ठाणे में भवानी ज्वेलर्स नाम की दुकान है. इस दुकान के बगल की दुकान को एक शख्स ने 3 दिनों पहले किराए पर लेकर फर्नीचर का काम शुरू किया था. फर्नीचर की दुकान की आड़ में बाकायदा एक सुरंग खोदी गई और 9 जनवरी को जब इलाके में ज्यादातर दुकानें बंद होती हैं, उसी दिन आरोपियों ने ज्वेलरी की दुकान में चोरी को अंजाम देने की योजना बनाई.  योजना के तहत सुरंग के रास्ते आरोपी ज्वेलरी की दुकान में घुसे और चोरी को अंजाम देना शुरू किया ही...

भ्रष्टाचार के आरोप में ईडी-आईटी ने पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ के ठिकानों पर की छापेमारी

Image
भ्रष्टाचार के आरोप में ईडी-आईटी ने पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ के ठिकानों पर की छापेमारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग (आईटीडी) ने भ्रष्टाचार और मनी-लॉन्ड्रिंग के मामलों में वरिष्ठ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता हसन मुश्रीफ से जुड़े कोल्हापुर घर और कुछ अन्य स्थानों पर बुधवार तड़के छापा मारा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने पूर्व मंत्री के खिलाफ एक चीनी मिल में 158 करोड़ रुपये से अधिक की अनियमितता के अलावा भारी संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया था। ईडी-आईटीडी के अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच कोल्हापुर के कागल शहर में मुश्रीफ के घर और राकांपा नेता से जुड़े अन्य स्थानों पर छापेमारी की और कुछ दस्तावेजों और अन्य सबूतों को जब्त कर लिया। मुश्रीफ ने पिछले कुछ हफ्तों से सोमैया द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है। वहीं ईडी ने राकांपा नेता के करीबी लोगों के ठिकानों पर छापा मारा। अनिल देशमुख और नवाब मलिक के बाद, शिवसेना (यूटी) के सांसद संजय राउत के अलावा मुश्रीफ एनसीपी के तीसरे वरिष्ठ नेता हैं, जिन्हें पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न ...

श्रद्धा वालकर केस : आफताब की हिरासत 14 दिन बढ़ी, पढ़ाई के लिए मांगीं कानून की किताबें !

Image
श्रद्धा वालकर केस : आफताब की हिरासत 14 दिन बढ़ी, पढ़ाई के लिए मांगीं कानून की किताबें !  मुंबई : श्रद्धा वालकर हत्याकांड को अंजाम देनेवाला हत्यारा आफताब पूनावाला जेल में बंद है। कानून तोड़ने वाला आफताब कानून के दांव-पेच सीखने के लिए कानून की पढ़ाई करेगा। इसके लिए उसने जेल प्रशासन से कानूनी किताबों की मांग की है। कोर्ट ने आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत अगले १४ दिनों के लिए बढ़ा दी है। साथ ही कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि आफताब को गर्म कपड़े मुहैया कराया जाए। गौरतलब है कि अपनी लिव-इन पार्टनर को जान से मारने और उसके शव के टुकड़े करने के आरोप में पूनावाला जेल में बंद है। श्रद्धा हत्याकांड की जांच में पुलिस ने दिल्ली से लेकर वसई तक जांच की और कई अहम सबूत जुटाए हैं। हाल ही में दिल्ली पुलिस के हाथ एक ऑडियो लगा है। उस ऑडियो में श्रद्धा और आफताब की आवाज है। इस ऑडियो से ये साफ हो गया था कि श्रद्धा को आफताब टॉर्चर करता था। गौरतलब है कि ४ जनवरी को श्रद्धा की डीएनए रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें खुलासा हुआ कि पुलिसिया जांच में जो हड्डी और बाल बरामद हुए थे वो श्रद्धा के ही थे। दिल्ल...

जयपुर में 5 साल की बच्ची से रेप की कोशिश:घर के बाहर खेल रही थी मासूम, टॉफी के बहाने उठा ले गया पड़ोसी

Image
जयपुर में 5 साल की बच्ची से रेप की कोशिश: घर के बाहर खेल रही थी मासूम, टॉफी के बहाने उठा ले गया पड़ोसी जयपुर में 5 साल की बच्ची से रेप की कोशिश का मामला सामने आया है। घर के बाहर खेल रही मासूम को आरोपी पड़ोसी टॉफी के बहाने उठा ले गया। खुद के घर ले जाकर आरोपी पड़ोसी ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जवाहर नगर थाने में पीड़ित बच्ची के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पड़ोसी युवक को पूछताछ के लिए राउंडअप किया है। मामले की जांच अनुसंधान सैल के एडिशनल डीसीपी को सौंपी गई है। SHO पन्ना लाल मीणा ने बताया कि जवाहर नगर निवासी एक युवक ने FIR दर्ज करवाई है। वह परिवार के साथ यहां रहता है। उसकी 5 साल की बेटी के साथ 24 साल के पड़ोसी युवक ने रेप का प्रयास किया। घटनाक्रम के मुताबिक, सोमवार दोपहर को बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान पड़ोसी युवक की नियत बिगड़ गई। घर के बाहर खेल रही बच्ची को टॉफी का लालच देकर उठा ले गया। खुद के घर ले जाकर आरोपी पड़ोसी ने दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी ने उसे छोड़ दिया। घर जाकर पीड़ित मासूम ने अपनी मां...

रेशमा गंजी लिबास व कबीर सिंह भूमिया के खिलाफ गामदेवी थाने में दो करोड़ की ठगी का मामला दर्ज!

Image
रेशमा गंजी लिबास  व कबीर सिंह भूमिया के खिलाफ गामदेवी थाने में दो करोड़ की ठगी का मामला दर्ज!  एक हाई-प्रोफाइल धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जो एक फैशन फर्म लिबास डिज़ाइन्स लिमिटेड के इर्द-गिर्द केंद्रित है, जो फैशन फर्म की प्रबंध निदेशक रेशमा गंजी द्वारा एक हाई-प्रोफाइल धोखाधड़ी के मामले में एक नए विवाद में उलझ गई है, जिसने इसके अध्यक्ष को धोखा दिया है। निशांत महिमतुरा की कीमत 2.38 करोड़ रुपये है। लेकिन, विडंबना यह है कि गामदेवी पुलिस ने अभी तक इस हाई-प्रोफाइल धोखाधड़ी मामले में आरोपी रेशमा गंजी और एक अन्य कबीर सिंह भूमिया को गिरफ्तार नहीं किया है, जिसने फैशन उद्योग को हिला कर रख दिया है। रेशमा गंजी और कबीर सिंह भूमिया के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 420,468 406 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और साथ ही दोनों आरोपियों को अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। . उन्होंने रेशमा गंजी के बैंक खाते को भी फ्रीज कर दिया है और कहा है कि रेशमा गंजी को पुलिस स्टेशन जाने और धोखाधड़ी के मामले की जांच में सहयोग करने की जरूरत है। कथित तौर पर, आरोपी कबीर सिंह भूमिया फरार है। उन्हें दो...

दिल्ली में GRAP-3 लागू... जानिए कौन कौनसी गाडियों पर रोक ?

Image
दिल्ली में GRAP-3 लागू... जानिए कौन कौनसी गाडियों पर रोक ?  दिल्ली में कोहरे के साथ ही पॉल्यूशन का कहर भी जारी है. दिल्ली की हवा बीते दिन यानी सोमवार को खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद आज (मंगलवार), 10 जनवरी को भी चिंताजनक स्थिति में है. प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली परिवहन विभाग ने BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियों पर 12 जनवरी तक रोक लगा दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के लेवल-3 के तहत प्रतिबंधों को लागू करने का निर्देश दिया था. इसमें गैर जरूरी निर्माण कार्य और तोड़फोड़ पर रोक लगा दी गई थी.  वहीं, दिल्ली सरकार ने बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर आज से दिल्ली में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल गाड़ियों के चलने पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है. GRAP-3 के लागू होने और निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध के बावजूद सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 यानी "गंभीर" कैटेगरी में होने के बाद यह फैसला लिया गया है.  दिल्ली परिवहन विभाग के आदेश के अनुसार GRAP-3 के त...

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में बर्फीले ट्रैक से फिसलकर खाई में गिरा सेना का वाहन, 3 जवानों की मौत

Image
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में बर्फीले ट्रैक से फिसलकर खाई में गिरा सेना का वाहन, 3 जवानों की मौत सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जेसीओ और दो अन्य जवान माछिल सेक्टर में नियमित गश्त पर थे, तभी तीनों फिसलकर खाई में गिर गए। कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मचल सेक्टर के अग्रिम क्षेत्र में बुधवार को एक नियमित परिचालन कार्य के दौरान हुई दुर्घटना में भारतीय सेना के तीन जवानों की मौत हो गई। सेना के अनुसार, एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) और दो अन्य रैंक (ओआर) के अधिकारियों को ले जा रहा एक वाहन बर्फ से भरे ट्रैक से फिसलने के बाद गहरी खाई में गिर गया। श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट किया, " अग्रिम क्षेत्र में एक नियमित गश्त अभियान के दौरान एक जेसीओ और दो अन्य जवान बर्फ में फिसलकर गहरी खाई में गिर गए। तीनों बहादुरों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं। "

बेंगलुरु में मेट्रो का पिलर गिरा, मां-बेटे की मौत:महिला का पति-बेटी गंभीर, 40% कमीशन वाली सरकार इसके लिए जिम्मेदार?

Image
बेंगलुरु में मेट्रो का पिलर गिरा, मां-बेटे की मौत: महिला का पति-बेटी गंभीर,  40% कमीशन वाली सरकार इसके लिए जिम्मेदार?  बेंगलुरु के नागवारा में मंगलवार को अंडर कंस्ट्रक्शन मेट्रो पिलर गिरने से एक महिला और उसके ढाई साल के बेटे की मौत हो गई। महिला का पति और एक बेटी गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला का परिवार बाइक से जा रहा था, तभी पिलर उनके ऊपर गिर गया। महिला के जुड़वां बच्चों में से बेटे की जान चली गई, जबकि बेटी गंभीर है। घटना के बाद इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि यह हादसा 40% कमीशन वाली सरकार के कामकाज का नतीजा है। इसी वजह से किसी काम में क्वालिटी नहीं बची है। वहीं, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। बेंगलुरु मेट्रो के MD ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इधर, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। बाइक पर गिरा पिलर, मां-बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ा पुलिस के मुताबिक घटना HBR लेआउट के पास आउटर रिंग रोड पर सुबह करीब 11 बजे ...

छात्रा पर जबरन निकाह का दबाव बनाने वाले अनस को पुलिस का डर नहीं, बोला- देखना क्या हश्र करता हूं

Image
छात्रा पर जबरन निकाह का दबाव बनाने वाले अनस को पुलिस का डर नहीं, बोला- देखना क्या हश्र करता हूं जबरन निकाह करने व पूर्व के मुकदमे वापस लेने का दबाव बनाने वाले पाक्सो व यौन उत्पीड़न के आरोपित मोहम्मद अनस को नौबस्ता पुलिस ने देर रात गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन उसे घटना को लेकर बिल्कुल अफसोस नहीं है। पूछने पर वह बोला, उस लड़की ने मेरी जिंदगी बर्बाद की है, मुकदमा वापस न लेना उसे अब भारी पड़ेगा। जेल से छूटकर आऊंगा तो देखना उसका क्या हश्र करता हूं। पुलिस ने उसे सोमवार को जेल तो भेज दिया लेकिन उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। रेलबाजार क्षेत्र निवासी बीबीए छात्रा नौबस्ता के एक कालेज में पढ़ती है। पिता ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाला मोहम्मद अनस बेटी को ढाई साल से परेशान कर रहा है। उसका जीना दुश्वार कर दिया है। उसकी हरकतों से परेशान होकर 21 अक्टूबर 2020 को अनस के खिलाफ पाक्सो और यौन उत्पीड़न का मुकदमा रेल बाजार थाने में दर्ज कराया था। वह जेल भी गया लेकिन 17 नवंबर को जमानत पर बाहर आया तो बेटी व उन्हें धमकाकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा। इस पर 28 नवंबर 2020 को रेल बाजार थाने...

बहू ने जहर मिलाकर भिंडी की सब्जी सास को खिलाई:पति बोला- खाने के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत, मायके वालों के साथ रची साजिश

Image
बहू ने जहर मिलाकर भिंडी की सब्जी सास को खिलाई: पति बोला- खाने के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत, मायके वालों के साथ रची साजिश !  जयपुर में जहर देकर सास की हत्या करने का मामला सामने आया है। बहू पर आरोप है कि उसने भिंडी की सब्जी में जहर मिलाकर सास को दी थी, जिससे मौत हो गई। मालवीय नगर थाने में मृतका के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। ससुर ने बहू सहित चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतका के पति का आरोप है कि गेहूं में रखने वाली दवाई (जहर) निकालकर बहू ने सब्जी में मिलाकर सास को दिया था। बहू ने अपने परिवार के साथ इसकी प्लानिंग की। घर पर लगे CCTV फुटेज में बहू बगल के प्लाट में कुछ फेंकते हुए दिखाई भी दे रही है। अगस्त 2022 में हुई इस घटना की FSL रिपोर्ट 9 जनवरी 2023 को सामने आई है। मामले की जांच कर रहे मालवीय नगर थाने के एसएचओ ने बताया कि एफएसएल रिपोर्ट में भी जहर से मौत होना सामने आया है। SHO हरिसिंह दूधवाल ने बताया कि मॉडल टाउन मालवीय नगर निवासी अशोक कुमार मीना(63) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह भारतीय रेलवे से इंजीनियर के पद से रिटायर्ड हैं। अपनी पत्नी चन्द्रकला (60), बेटे ...

Oscar 2023 : फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के अलावा इन फिल्मों का नाम हुआ शॉर्टलिस्ट

Image
Oscar 2023 : फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के अलावा इन फिल्मों का नाम हुआ शॉर्टलिस्ट डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. दरअसल, फिल्म 'ऑस्कर 2023' (Oscars 2023) के लिए पहली लिस्ट में ही शॉर्टलिस्ट कर ली गई है, जो किसी भी निर्देशक के लिए बड़ी बात होगी. कश्मीर फाइल्स के अलावा इस लिस्ट में कुछ और भी हिन्दी फिल्मों का नाम शामिल हैं. वहीं 'ऑस्कर 2023' लिस्ट में शामिल होने वाली बात जैसे ही विवेक अग्निहोत्री को पता चली तो उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लोगों को शुभकामनाएं दी. ऑस्कर 2023 हिंदी फिल्म लिस्ट -   विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स, आलिया भट्ट की फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी और आर माधवन स्टारर फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट का नाम ऑस्कर नामांकन सूची में है. लिस्ट में नाम होना ऑस्कर नामांकन की गारंटी नहीं देता है, लेकिन यह किसी के लिए भी बेहद खास होता है.  द कश्मीर फाइल्स  द कश्मीर फाइल्स एक शानदार फिल्म है, जो 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के कश्मीर से पलाय...

अंडरव‌र्ल्ड दाऊद इब्राहिम की फैक्ट्री लगाने में मददगार गुटखा व्यवसायी जोशी और दो अन्य को 10 साल की सजा

Image
अंडरव‌र्ल्ड दाऊद इब्राहिम की फैक्ट्री लगाने में मददगार गुटखा व्यवसायी जोशी और दो अन्य को 10 साल की सजा विशेष अदालत ने सोमवार को गोवा गुटखा और गैर कनेक्शन के मामले में बड़ा फैसला सुनाया। गोवा गुटखा के संस्थापक जेएम जोशी, जमीरुद्दीन अंसारी और फारूक मंसूरी तीन आरोपियों को मुकदमे के तहत अपराध के लिए दोषी पाया गया और 10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई। जेएम जोशी ने अन्य आरोपियों की मदद से 2017 में दाऊद इब्राहिम और उसके भाई अनीस इब्राहिम की मदद से कराची में ब्रांड नाम फायर गुटखा के तहत गुटका की एक विनिर्माण इकाई स्थापित की। इस सिंडिकेट में रसिक धारीवाल और दाऊद इब्राहिम गैंग के अन्य सदस्य भी शामिल थे. 2018 में, विशेष मकोका अदालत ने जोशी और जमीरुद्दीन अंसारी के खिलाफ आरोप तय करते हुए कहा था कि दोनों, अब मृत आरोपी गुटका कारोबारी आरएम धारीवाल और फरार आरोपी दाऊद इब्राहिम कास्कर, अनीस इब्राहिम कास्कर, अब्दुल अंतुले, सलीम शेख और मोहम्मद के साथ हैं। मंसूरी, साजिश का हिस्सा थे।

कुंवारी लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, फिर खुद तीसरी मंजिल से फेंक दिया नीचे

Image
कुंवारी लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, फिर खुद तीसरी मंजिल से फेंक दिया नीचे दिल्ली के न्यू अशोक विहार इलाके में सोमवार को 20 वर्षीय अविवाहित युवती ने अपने नवजात शिशु को इमारत के शौचालय की खिड़की से बाहर फेंक दिया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अविवाहित युवती ने कलंक से बचने के लिए कथित तौर पर बच्चे को फेंक दिया। युवती ने सोमवार को बच्चे को जन्म दिया। युवती नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में काम करती थी। युवती ने जय अम्बे अपार्टमेंट में बच्चे को ऊंचाई से फेंका। स्थानीय लोगों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया हैं। युवती की पहचान कर उसके खिलाफ भरतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 302 हत्या एवं 201 अपराध का सबूत मिटाने के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसको अस्पताल ले जाया गया है।

एयरपोर्ट पर 28.10 करोड़ की कोकीन बरामद, हनी ट्रैप में फंसाकर यात्री से करवाई जा रही थी तस्करी!

Image
एयरपोर्ट पर 28.10 करोड़ की कोकीन बरामद, हनी ट्रैप में फंसाकर यात्री से करवाई जा रही थी तस्करी!  मुंबई : यात्री को हनी ट्रैप में फंसाकर ड्रग तस्करी करवाई जा रही थी। उसे इसके लिए लालच भी दिया गया था। तस्करी करवाने वालों से यात्री केवल सोशल मीडिया पर मिला था। कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर बैग में छुपाकर ले जाई जा रही 2.81 किलोग्राम कोकीन बरामद की है। अधिकारियों का कहना है कि 28.10 करोड़ मूल्य की कोकीन के साथ एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया गया है।  मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने कोकीन का एक बड़ा ज़खीरा ज़ब्त किया है। कस्टम विभाग के अधिाकारियों ने एक भारतीय नागरिक को कोकीन की तस्करी करने के जुर्म में गिरफ़्तार किया है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उस व्यक्ति से 28.10 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन को जब्त किया है। अधिकारियों को उसके पास से 28.10 करोड़ रुपये मूल्य की 2.81 किलोग्राम कोकीन बरामद हुई है।

मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की अफवाह से मची अफरा-तफरी, NSG की 6 घंटे की जांच के बाद, बम नहीं मिला!

Image
मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की अफवाह से मची अफरा-तफरी, NSG की 6 घंटे की जांच के बाद, बम नहीं मिला!  प्लेन ने मॉस्को से गोवा के लिए उड़ान भरी थी. इसकी जामनगर एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. दिल्ली में रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय एजेंसियों द्वारा Azur Air की मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम मिलने की सूचना दी गई थी. मॉस्को से गोवा आ रही रूसी एयरलाइन AZUR की फ्लाइट में सोमवार रात बम होने की सूचना मिली. इसके बाद फ्लाइट की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके बाद सभी 236 यात्रियों और 8 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित नीचे उतारा गया. इसके बाद बम निरोधक दस्ता, गुजरात पुलिस ने प्लेन के अंदर जांच की. NSG की टीमों ने जामनगर एयरपोर्ट पर पहुंचकर प्लेन की जांच की. एयरबेस पर रात में करीब 6 घंटे अफरा तफरी मची रही. राजकोट-जामनगर रेंज के आईजी अशोक कुमार यादव ने बताया कि प्लेन ने मॉस्को से गोवा के लिए उड़ान भरी थी. इसकी जामनगर एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. दिल्ली में रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय एजेंसियों द्वारा Azur Air की मॉस...

गैंगवार में युवक के दोनों हाथ काट ले गए बदमाश, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है!

Image
गैंगवार में युवक के दोनों हाथ काट ले गए बदमाश,    पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है!  हरियाणा के कुरुक्षेत्र से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां करीब एक दर्जन नकाबपोश दबंगों ने एक शख्स पर हमला किया। इसके बाद उसका हाथ काटकर साथ ले गए. वारदात की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वारदात को लेकर चश्मदीद ने बताया घटना कुरुक्षेत्र हवेली के थाना सदर क्षेत्र की है। यहां करीब एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने जुगनू नाम के शख्स पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के चश्मदीद का कहना है कि एक शख्स बैठा था। उस पर 10 से 12 लोगों ने धारदार हथियार से हमला किया और दोनों हाथों को काट दिया। जाते समय दबंग उसके कटे हुए दोनों हाथ अपने साथ ले गए। सनसनीखेज घटना पर डीएसपी रामदत्त का बयान उधर, मौके पर पहुंचे डीएसपी रामदत्त नैन ने मीडिया कोर्स जानकारी कि पुलिस कंट्रोल रूम से घटना की सूचना मिली थी कि कुरुक्षेत्र हवेली में वारदात हुई है। इस पर टीम यहां पहुंची तो पता चला कि 10 से 12 हथियारबंद लोगों ने जुगनू नाम...

पुरानी रंजिश में Congress के पूर्व विधायक के पोते की पीट-पीट कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Image
पुरानी रंजिश में Congress के पूर्व विधायक के पोते की पीट-पीट कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस उत्तर प्रदेश के मऊ में कुछ लोगों ने पूर्व दिवंगत विधायक केदार सिंह के पोते की पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना शनिवार देर रात की है। पुलिस ने रविवार को बताया कि कोपागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पूर्व विधायक केदार सिंह के 35 वर्षीय पोते को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला। मऊ के एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि महुआर गांव में शनिवार रात करीब 10 बजे सात-आठ लोगों ने पुरानी रंजिश में हिमांशु सिंह को बेरहमी से पीटा और मरने के लिए छोड़ दिया। एएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अलग-अलग धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हिमांशु सिंह दिवंगत विधायक केदार सिंह के पोते थे, केदार सिंह 1980 में घोसी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक चुने गए थे। बताया जा रहा है कि हिमांशु सिंह शनिवार की रात को कोपागंज थाना क्षेत्र के लैरो डोनवार गांव में एक पंचायत में गए थे, जहां कुछ लोगों से उनकी कहासुनी हो गई। इसके ब...

'हिंसक वीडियो में नहीं की जा रही एडिटिंग', सूचना और प्रसारण मंत्रालय एडवाइजरी जारी कर सभी टीवी चैनलों को दी सख्त सलाह

Image
'हिंसक वीडियो में नहीं की जा रही एडिटिंग', सूचना और प्रसारण मंत्रालय एडवाइजरी जारी कर सभी टीवी चैनलों को दी सख्त सलाह मंत्रालय ने कहा कि चैनलों द्वारा सोशल मीडिया से लिए जा रहे हिंसक वीडियो में कोई एडिटिंग नहीं की जा रही है, जिसका महिलाओं और बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को सभी टेलीविजन चैनलों (tv channels) को महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के खिलाफ हिंसा सहित दुर्घटनाओं, मौतों और हिंसा की घटनाओं की रिपोर्टिंग को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है।मंत्रालय ने कहा है कि टेलीविजन चैनलों ने व्यक्तियों के शवों और चारों ओर खून के छींटे, घायल व्यक्तियों के फोटो/वीडियो दिखाए हैं। कुछ वीडियो में तो महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बेरहमी से पीटा जा रहा है। इस तरह की घटनाओं की रिपोर्टिंग का तरीका दर्शकों के लिए अरुचिकर और परेशान करने वाला है। एडवाइजरी में कहा गया है कि ऐसी खबरों का बच्चों पर विपरीत मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी पड़ सकता है। मंत्रालय ने देखा है कि ज्यादातर मामलों में वीडियो सोशल मीडिया से लिए जा रहे हैं और प्रोग्राम कोड के अनुपालन और निरंत...

भुवनेश्वर जा रही फ्लाइट का हाइड्रोलिक फेल, टेकऑफ के बाद लौटा विमान, दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग

Image
भुवनेश्वर जा रही फ्लाइट का हाइड्रोलिक फेल, टेकऑफ के बाद लौटा विमान, दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग विमानन कंपनी विस्तारा (Vistara) की दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही फ्लाइट में सोमवार शाम तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी. बाद में दिल्ली एयरपोर्ट पर इस विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. सूत्रों के मुताबिक, हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने की वजह से विमान उड़ान भरने के बाद वापस लौट आया था.  यह घटना शाम 7.53 मिनट पर हुई थी. डीजीसीए सूत्रों का कहना है कि विस्तारा की फ्लाइट ए320 का ग्रीन हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने की वजह से विमान एयर टर्न बैक में फंस गया था. विमान की 8.19 मिनट पर सुरक्षित लैंडिंग हुई. डीजीसीए सूत्रों के मुताबिक, उड़ान भरते ही विमान के पायलट को पता चला कि विमान का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया है. इसकी सूचना पायलट ने एटीसी को दी थी, जिसके बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां भेजी गईं और अलर्ट घोषित कर दिया गया. इस पूरे मामले पर विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा है कि विमान ...

लिव-इन पार्टनर ने की लड़की की हत्या:घुमाने के बहाने जंगल ले जाकर मारा!

Image
लिव-इन पार्टनर ने की लड़की की हत्या:घुमाने के बहाने जंगल ले जाकर मारा!  मुंबई के पास ठाणे जिले के शाहपुर तालुका में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक लड़की की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी रिजवान और हत्या में उसका साथ देने वाले दोस्त अरशद को गिरफ्तार कर लिया है। युवती एक साल से रिजवान के साथ लिव-इन में रह रही थी। इस दौरान दोनों के बीच कई बार विवाद हुए। इससे नाराज होकर रिजवान ने प्रेमिका की हत्या की साजिश रची। उसने अपने दोस्त अरशद की मदद ली। रिजवान उसे घूमने के बहाने कसारा के जंगल में ले गया और वहां धारदार हथियार से उस पर कई वार करके मार डाला।पुलिस को 5 जनवरी को कसारा के जंगल मे अज्ञात युवती की लाश मिलने की सूचना मिली थी। लाश से कुछ दूरी पर पुलिस को लड़की का फोन भी मिला। डेटा सुरक्षित रखने के लिए पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से 5 जनवरी को ही फोन को अनलॉक करने में सफलता हासिल की, जिससे लड़की की पहचान हो गई। लड़की की शिनाख्त होते ही पुलिस ने मुंबई-नासिक हाईवे के CCTV फुटेज को खंगालना शुरू किए। एक बाइक पर युवती दो अज्ञात लोगों के साथ जाती हुई दिखी। कसारा टीम न...

पोलीस भरती के लिए आए अभ्यर्थी के पास उत्तेजक इंजेक्शन कुछ टैबलेट, कैप्सूल मिले। रायगढ़ में डोपिंग टेस्ट?

Image
पोलीस भरती के लिए आए अभ्यर्थी के पास उत्तेजक इंजेक्शन कुछ टैबलेट, कैप्सूल मिले। रायगढ़ में डोपिंग टेस्ट? रायगढ़ पुलिस बल में पुलिस भरती भर्ती के लिए आए अभ्यर्थी डोपिंग के जाल में फंसने की बात सामने आई है. दो उम्मीदवारों और एक प्रशिक्षक के कब्जे से शीशी, इंजेक्शन और सुई के साथ-साथ उत्तेजक युक्त कैप्सूल पाए गए। इससे हड़कंप मच गया है। पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।  पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुलिस बल में भर्ती के लिए आए अभ्यर्थी उत्तेजक पदार्थ लेकर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने अलीबाग के पास वरसोली में उस कॉटेज पर छापा मारा जहां उम्मीदवार रहता था. फिर उन्हें 2 इंजेक्शन, तीन शीशी, 44 सुइयां, कुछ टैबलेट, कैप्सूल मिले। पुलिस ने ये सभी सामग्री जब्त कर ली है। दवा की बोतलों से लेबल हटा दिए गए हैं। इन अभ्यर्थियों ने माना है कि इन दवाओं को लेने से फील्ड टेस्ट में फायदा होता है। दो उम्मीदवारों में से एक का कल परीक्षण किया गया है। तीन में से दो पुणे के हैं और एक नगर जिले का है। तीनों के ब्लड सैंपल और जब्त दवाएं जांच के लिए भेज दी गई हैं। फिलहाल तीनों को रिहा कर दिया...

शक्कर कारखाना में एक मज़दूर की मशीन में फंसने से मौत, जांच के आदेश

Image
शक्कर कारखाना में एक मज़दूर की मशीन में फंसने से मौत, जांच के आदेश छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पंडरिया स्थित शक्‍कर कारखाने में मशीन में फंसकर एक श्रमिक की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक श्रमिक के स्‍वजनों ने शक्‍कर कारखाना प्रबंधन पर लापरवाही और पुलिस पर बिना पंचनामा किए शव को ले जाने का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की। कलेक्टर श्रमिक की हुई मौत को बहुत गंभीरता से लिया है। कलेक्‍टर ने घटना की जांच करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम भी बनाई गई है। दरअसल, यह घटना पंडरिया स्थित शक्‍कर रदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना की है, यहां एक श्रमिक की सायलो मशीन में फंसकर मौत हो गई। इधर, घटना के बाद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले के सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में काम के दौरान श्रमिक की हुई मौत को बहुत गंभीरता से  लिया है। कलेक्टर ने इस पूरे घटना की श्रमिकों से जुड़े हेल्थ सैप्टी सहित हर पहलू पर जांच के निर्देश दिए है। घटना की जांच करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम भी बनाई गई है। कलेक्टर ने शक्कर कारखाना के एमडी से पूरे घटना की जा...

''चाय में जहर दे दोगे तो?'' : पुलिस अफसरों से बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, यूपी का सियासी पारा चढ़ा

Image
''चाय में जहर दे दोगे तो?'' : पुलिस अफसरों से बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, यूपी का सियासी पारा चढ़ा जबरदस्त ठंड में लखनऊ का सियासी पारा बढ़ा हुआ है. रविवार को सुबह 11 बजे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. अखिलेश यादव से पुलिस ने चाय के लिए पूछा तो उन्होंने कहा कि “आप इसमें जहर मिलाकर दे रहे हों तो?” रविवार को सुबह सपा के सोशल मीडिया के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अखिलेश यादव इसके विरोध में बीजेपी के सोशल मीडिया के कुछ नेताओं के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे.  अखिलेश यादव लगभग दो घंटे पुलिस मुख्यालय में मौजूद रहे. इस बीच मुख्यालय के बाहर बड़ी तादाद में सपा कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए. अखिलेश यादव ने बयान दिया कि उनसे बात करने के लिए पुलिस का कोई बड़ा अधिकारी मौजूद नहीं था. इस पर यूपी पुलिस के हाथ पैर फूल गए और थोड़ी देर में आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने अखिलेश यादव से शिकायत पत्र स्वीकार किया.  अखिलेश यादव से पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों ने चाय के लिए पूछा. इस पर उन...

आज अंबाला पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा, राहुल संग महिलाएं करेंगी कदमताल !

Image
आज अंबाला पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा, राहुल संग महिलाएं करेंगी कदमताल !  भारत जोड़ो यात्रा आज अंबाला में एंट्री करेगी. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ सभी महिलाएं भी कदमताल करेंगी. इसकी जानकारी कांग्रेस  जोथिमनी ने दी. साथ ही कहा कि राहुल गांधी महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं. इससे पहले रविवार को यात्रा हरियाणा की धर्म नगरी कुरुक्षेत्र पहुंची थी, जहां राहुल गांधी ने ब्रह्म सरोवर जाकर विधि-विधान से पूजन किया.  भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों हरियाणा में हैं. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ आज सभी महिलाएं कदमताल करेंगी. इस बारे में कांग्रेस सांसद जोथिमनी ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में सोमवार का दिन पूरी तरह से महिलाओं को समर्पित रहेगा. जोथिमनी ने कहा कि राहुल गांधी महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं. जोथमनी के ट्वीट के बाद कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी जयराम रमेश ने उनके ट्वीट को रीट्वीट किया. इससे पहले दिसंबर में जब भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के पीपुलवाड़ा में थी, तब महिला सशक्तिकरण दिवस के अवसर ...

चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को जमानत, Videocon लोन फ्रॉड केस में हुई थी गिरफ्तारी

Image
चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को जमानत, Videocon लोन फ्रॉड केस में हुई थी गिरफ्तारी ICICI बैंक और Videocon लोन फ्रॉड केस में ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को जमानत मिल गई है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोनों को जमानत देते हुए कहा कि इनकी गिरफ्तारी कानून के मुताबिक नहीं है. दरअसल, सीबीआई ने लोन फ्रॉड मामले में चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था.  बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीबीआई को चंदा कोचर और उनके पति को सीबीआई हिरासत से रिहा करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने उन्हें 1 लाख के मुचलके पर जमानत दी है. उधर, सीबीआई सूत्रों ने आज तक को बताया कि बॉम्बे हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ एजेंसी सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी.  दिसंबर 2022 में किया था गिरफ्तार वीडियोकॉन को लोन मामले में सीबीआई ने दिसंबर 2022 में बड़ा एक्शन लेते हुए ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि जब चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की कमान संभाल रही थीं, तब उन्होंने वीडियोकॉन ग्रुप को लोन दिया था. बदले में चंदा के पति दीपक कोचर की कं...