गर्लफ्रेंड की मां ने डांटा तो बॉयफ्रेंड चढ़ा टंकी पर, शादी को लेकर SDM से लगाई गुहार, कहा – मेरी शादी करवाओ?

गर्लफ्रेंड की मां ने डांटा तो बॉयफ्रेंड चढ़ा टंकी पर, शादी को लेकर SDM से लगाई गुहार, कहा – मेरी शादी करवाओ? 
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी प्रेमिका को पाने के लिए टंकी पर चढ़ गया. दरअसल, उसकी प्रेमिका नाबालिग है. इस वजह से उसकी मां ने प्रेमी को डांट दिया था. इससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया. इतना ही नहीं, प्रेमी ने अपना ही हाथ चाकू से मार-मारकर गोद दिया. खून निकलने के वजह से उसे चक्कर आ गए और वह टंकी की सीढ़ियों पर गिर पड़ा.

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे जैसे-तैसे नीचे उतारा. इसके बाद उसे एसडीएम के पास ले जाया गया. यहां एसडीएम ने प्रेमी का काउंसलिंग की. लड़के ने एसडीएम से कहा, मैडम मेरे पास गर्लफ्रेंड के 2500 वीडियो और सैकड़ों फोटो हैं. उनका मैं क्या करूं. आप तो मेरी शादी कराओ. इस पर एसडीएम ने कहा कि लड़की नाबालिग है. बालिग होगी तो वह फैसला करेगी कि शादी किससे करनी है.

17 साल में चला लड़के का अफेयर
बता दें, यह घटना राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में बुधवार को घटी. कालाजी बड़ली का 20 साल का दीपक मालवीय इलेक्ट्रिशियन है. जब वह 17 साल का था तो उसका अफेयर मोहल्ले की ही एक नाबालिग लड़की से चला. दोनों ने प्यार में एक साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. चूंकि, लड़की नाबालिग है तो उसकी शादी नहीं हो सकती. इधर, जब लड़की के घरवालों को पता चला तो उन्होंने लड़के को लड़की से दूर रहने की चेतावनी दी.


Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय प्रोद्योगिक संस्थानों में अप्रेंटिशिप मेला का आयोजन कराने से विभिन्न संस्थानों में अप्रेंटिशिप करने का लोगों को मिल रहा है सुनहरा अवसर

आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने जेके के तीन जिलों में 5 जगहों पर छापेमारी की

मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे: पिकअप वैन पर ट्रक पलटने से एक की मौत, दो घायल