Mumbai sansani
मिनारा मस्जिद पर वक्फ बोर्ड का दावा, वक्फ ने मिनारा मस्जिद को नोटिस जारी कर कोई भी संपत्ति को अवैध किराया या बेचने पर रोक लगायी
नोटिस मैं कहा गया है कि
वक्फ प्रॉपर्टी की अवैध बिकरी और किराया पर देने के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद ये एहतियाती नोटिस जारी किया गया है
नोटिस मैं आगे कहा गया है कि वक्फ प्रॉपर्टी के अवैध खरीदी, बिकरी, और नाम बदले पर कानुनी करवाई की जाएगी, ऐसा करने पर वक्फ बोर्ड क्रिमिनल केस फाइल करेगा जिस में 2 साल की सजा है
वक्फ बोर्ड महाराष्ट्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुनैद सैयद
ने बताया की
ये नोटिस एक एहतियाती नोटिस है, जो लोगो को इस तरह के किसी भी लेन देन में शामिल नहीं होने के लिए आगाह किया गया है!
मीनारा मस्जिद ट्रस्ट के जवाब का इंतजार??
Comments
Post a Comment