राखी सावंत की शादी में नया ट्विस्ट, आदिल खान ने निकाह से किया इनकार, बोले- 10- 12 दिन बाद बताऊंगा सच ?
राखी सावंत की शादी में नया ट्विस्ट, आदिल खान ने निकाह से किया इनकार, बोले- 10- 12 दिन बाद बताऊंगा सच ?
एक इंटरव्यू क्लिप राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें आदिल कहते दिख रहे हैं कि वह दर्शकों को 10-12 दिन बाद बताएंगे कि उन्होंने राखी के साथ शादी की है या नहीं. उन्हें सिर्फ 10-12 दिन का टाइम चाहिए. जहां 7 महीने का इंतजार किया है, 10-12 दिन का भी इंतजार जनता कर ही सकती है.एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत फिर से न्यूज हेडलाइन्स में आ गई हैं. हर बार की तरह प्रोफेशनल विवाद को लेकर नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. राखी सावंत ने दो दिन पहले सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्होंने और आदिल खान दुर्रानी ने 7 महीने पहले निकाह कर लिया था. इस निकाह में राखी ने अपना नाम बदलकर फातिमा रखा था. लेकिन जब राखी ने शादी की बात मीडिया में रिवील की तो उन्होंने आदिल पर कई आरोप लगाए.
राखी का कहना था कि आदिल का मराठी बिग बॉस कंटेस्टेंट के साथ अफेयर चल रहा है. आदिल के फोन में उन्हें कुछ चीजें दिखी हैं जो उनके पास सबूत के तौर पर मौजूद हैं. जब आदिल से निकाह की बात पर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया.
आदिल ने क्यों किया निकाह से इनकार ?
अब एक इंटरव्यू क्लिप राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें आदिल कहते दिख रहे हैं कि वह दर्शकों को 10-12 दिन बाद बताएंगे कि उन्होंने राखी के साथ शादी की है या नहीं. उन्हें सिर्फ 10-12 दिन का टाइम चाहिए. जहां 7 महीने का इंतजार किया है, 10-12 दिन का भी इंतजार जनता कर ही सकती है. चौंकाने वाली बात इस इंटरव्यू में यह रही कि राखी सावंत खुद आदिल का यह इंटरव्यू शूट कर रही थीं. आदिल ने निकाह से जुड़ी किसी भी चीज को न कबूल किया है और न ही इनकार किया है. मांगा है तो सिर्फ 10-12 दिन का समय.
आदिल ने क्यों किया निकाह से इनकार ? अब एक इंटरव्यू क्लिप राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें आदिल कहते दिख रहे हैं कि वह दर्शकों को 10-12 दिन बाद बताएंगे कि उन्होंने राखी के साथ शादी की है या नहीं. उन्हें सिर्फ 10-12 दिन का टाइम चाहिए. जहां 7 महीने का इंतजार किया है, 10-12 दिन का भी इंतजार जनता कर ही सकती है. चौंकाने वाली बात इस इंटरव्यू में यह रही कि राखी सावंत खुद आदिल का यह इंटरव्यू शूट कर रही थीं. आदिल ने निकाह से जुड़ी किसी भी चीज कोन कबूल किया है और न ही इनकार किया है. मांगा है तो सिर्फ 10-12 दिन का समय.
Comments
Post a Comment