कर्मचारियों का वेतन भी कम, बगैर इलाज जा रही जान:ब्रिटेन के अस्पताल की यूक्रेन से बदतर हालात, हर सप्ताह 500 मौतें
कर्मचारियों का वेतन भी कम, बगैर इलाज जा रही जान:ब्रिटेन के अस्पताल की यूक्रेन से बदतर हालात, हर सप्ताह 500 मौतें
ब्रिटेन के डॉक्टर अस्पतालों की हालत युद्धग्रस्त यूक्रेन से भी बदतर बता रहे हैं। इस साल ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (OBE) से सम्मानित डॉक्टर पॉल रैनसम ने कहा कि हमारे अस्पतालों की स्थिति यूक्रेन और श्रीलंका से भी खराब है।
डॉक्टर तय नहीं कर पा रहे किस मरीज को पहले बचाएं
डॉक्टर पॉल रैनसम ने बताया कि गलियारों में इलाज के इंतजार में पड़े मरीजों काे लेकर अपनी बेबसी भी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘मैं जब अपने NHS सहयोगियों को मरीजों की देखभाल में अक्षम पाता हूं तो खुद को दोषी मानने लगता हूं। मैंने यूक्रेन, जॉर्जिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे जैसे देशों में भी मरीजों को गलियारों में पड़े हुए देखा है।
उस हिसाब से हमारे यहां की हालत और खराब हैं। नर्सिंग स्टाफ के लिए ये तय करना मुश्किल हो रहा है कि कौन सा मरीज सबसे गंभीर है और इलाज के लिए किसे भीड़ भरे इमरजेंसी रूम में बुलाएं।’
ब्रिटेन में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत सबसे खस्ता
ब्रिटेन जितनी बदतर स्वास्थ्य सेवाएं और किसी यूरोपीय देश में नहीं हैं। दरअसल, ब्रिटेन में स्वास्थ्य सेवा, अस्पताल का संचालन और फंड राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं (NHS) के तहत सरकार द्वारा किया जाता है। पिछले कुछ वर्षों में कंजरवेटिव सरकारों ने अस्पतालों का फंड घटाकर, कर्मचारी कम कर दिए हैं।
कर्मचारियों का वेतन भी कम है। मेडिकल व्यवस्थाओं के चरमराने का अंदाजा इसी से लगता है कि अगर किसी सामान्य मरीज को फिजीशियन को दिखाना है, तो उसे 6 से 9 महीने बाद की तारीख मिल रही है। अगर बड़ा ऑपरेशन कराना है, तो उसे 18 महीने तक इंतजार करना पड़ रहा है। ये स्थिति बीते महीने तब और विकराल हाे गई, जब वेतन बढ़ाने और कामकाजी स्थिति सुधारने की मांग को लेकर NHS नर्सों और एंबुलेंस स्टाफ हड़ताल पर चला गया।
Comments
Post a Comment