मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की अफवाह से मची अफरा-तफरी, NSG की 6 घंटे की जांच के बाद, बम नहीं मिला!

मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की अफवाह से मची अफरा-तफरी, NSG की 6 घंटे की जांच के बाद, बम नहीं मिला! 

प्लेन ने मॉस्को से गोवा के लिए उड़ान भरी थी. इसकी जामनगर एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. दिल्ली में रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय एजेंसियों द्वारा Azur Air की मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम मिलने की सूचना दी गई थी.

मॉस्को से गोवा आ रही रूसी एयरलाइन AZUR की फ्लाइट में सोमवार रात बम होने की सूचना मिली. इसके बाद फ्लाइट की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके बाद सभी 236 यात्रियों और 8 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित नीचे उतारा गया. इसके बाद बम निरोधक दस्ता, गुजरात पुलिस ने प्लेन के अंदर जांच की. NSG की टीमों ने जामनगर एयरपोर्ट पर पहुंचकर प्लेन की जांच की. एयरबेस पर रात में करीब 6 घंटे अफरा तफरी मची रही.


राजकोट-जामनगर रेंज के आईजी अशोक कुमार यादव ने बताया कि प्लेन ने मॉस्को से गोवा के लिए उड़ान भरी थी. इसकी जामनगर एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. दिल्ली में रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय एजेंसियों द्वारा Azur Air की मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम मिलने की सूचना दी गई थी.


जामनगर एयरबेस पर हुई लैंडिंग

उन्होंने कहा कि प्लेन की जामनगर में इंडियन एयरफोर्स के बेस पर लैंडिंग कराई गई. सभी लोग सुरक्षित है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने प्लेन की जांच की. इस दौरान किसी तरह का कोई बम नहीं मिला. एनएसजी ने करीब 6 घंटे तक प्लेन की जांच   की. इस दौरान प्लेन में आपत्तिजनक सामान या बम नहीं मिला. प्लेन में सवार सभी 244 लोगों को जामनगर एयरपोर्ट भेजा गया. अब एनएसजी की द्वारा एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान की जांच की जाएगी.



Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय प्रोद्योगिक संस्थानों में अप्रेंटिशिप मेला का आयोजन कराने से विभिन्न संस्थानों में अप्रेंटिशिप करने का लोगों को मिल रहा है सुनहरा अवसर

आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने जेके के तीन जिलों में 5 जगहों पर छापेमारी की

मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे: पिकअप वैन पर ट्रक पलटने से एक की मौत, दो घायल