मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की अफवाह से मची अफरा-तफरी, NSG की 6 घंटे की जांच के बाद, बम नहीं मिला!
मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की अफवाह से मची अफरा-तफरी, NSG की 6 घंटे की जांच के बाद, बम नहीं मिला!
प्लेन ने मॉस्को से गोवा के लिए उड़ान भरी थी. इसकी जामनगर एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. दिल्ली में रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय एजेंसियों द्वारा Azur Air की मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम मिलने की सूचना दी गई थी.
राजकोट-जामनगर रेंज के आईजी अशोक कुमार यादव ने बताया कि प्लेन ने मॉस्को से गोवा के लिए उड़ान भरी थी. इसकी जामनगर एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. दिल्ली में रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय एजेंसियों द्वारा Azur Air की मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम मिलने की सूचना दी गई थी.
जामनगर एयरबेस पर हुई लैंडिंग
उन्होंने कहा कि प्लेन की जामनगर में इंडियन एयरफोर्स के बेस पर लैंडिंग कराई गई. सभी लोग सुरक्षित है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने प्लेन की जांच की. इस दौरान किसी तरह का कोई बम नहीं मिला. एनएसजी ने करीब 6 घंटे तक प्लेन की जांच की. इस दौरान प्लेन में आपत्तिजनक सामान या बम नहीं मिला. प्लेन में सवार सभी 244 लोगों को जामनगर एयरपोर्ट भेजा गया. अब एनएसजी की द्वारा एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान की जांच की जाएगी.
Comments
Post a Comment