बहू ने जहर मिलाकर भिंडी की सब्जी सास को खिलाई:पति बोला- खाने के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत, मायके वालों के साथ रची साजिश
बहू ने जहर मिलाकर भिंडी की सब्जी सास को खिलाई:पति बोला- खाने के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत, मायके वालों के साथ रची साजिश !
SHO हरिसिंह दूधवाल ने बताया कि मॉडल टाउन मालवीय नगर निवासी अशोक कुमार मीना(63) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह भारतीय रेलवे से इंजीनियर के पद से रिटायर्ड हैं। अपनी पत्नी चन्द्रकला (60), बेटे राहुल कांवट (35) और बेटी वंदना कांवत (32) के साथ रहते थे। साल 2009 में बेटी वंदना की शादी हो गई। दो मंजिला मकान में दंपती बेटे राहुल के साथ रहने लगे। दिसम्बर 2017 में राहुल की शादी कठूमर अलवर निवासी सरोज (28) से हुई।
शादी के बाद से करने लगी झगड़े
अशोक ने बताया कि शादी के बाद से ही बहू सरोज पति और सास से झगड़ा करती थी। अपने मां-बाप ढकेली-रमेश चंद और भाई रिंकू को बुलाकर भी झगड़ती थी। कोर्ट केस कर जेल में बंद कराने की धमकियां देती थी। अक्टूबर 2018 में पोते नैतिक के जन्म के बाद भी झगड़े बंद नहीं हुए। करीब दो साल से लगातार झगड़े से परिवार परेशान होता रहा। दिसंबर 2020 में ससुर रमेश ने घर आकर दामाद और बेटी को घर की पहली मंजिल पर बने पोर्शन में शिफ्ट करवा दिया। इसके बाद 7 दिन के लिए बेटी को अपने साथ ले जाने की कहा। करीब 2 महीने तक नहीं लौटी तो 16 फरवरी 2021 को अशोक खुद जाकर बहू सरोज को घर लेकर आए। इसके बाद उसने दोबारा परिवार से झगड़ना शुरू कर दिया। 5 दिन बाद ही पति को धमकाया कि अबकी बार लास्ट चांस लेकर आई हूं।
घर छोड़कर चली गई पीहर
घर पर झगड़ा कर पौने तीन साल के बेटे को छोड़कर अप्रैल 2022 को वह भाई रिंकू को बुलाकर अपने पीहर चली गई। पोते के मां से अलग होने के कारण उसे बार-बार बुलाने का प्रयास किया गया। 21 जुलाई को उसका भाई रिंकू उसे घर वापस लेकर आया। बातचीत कर कहा कि आगे से उसकी बहन सरोज परिवार के किसी भी सदस्य से झगड़ा नहीं करेगी। आप लोग एक साथ रहो और एक साथ खाना बनाया करो।
मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम
3 अगस्त 2022 को इलाज के दौरान चन्द्रकला की मौत हो गई। मेडिकल सूचना पर पुलिस अपेक्स हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने जयपुरिया हॉस्पिटल में चन्द्रकला का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। अपेक्स हॉस्पिटल की रिपोर्ट में चन्द्रकला की मौत जहर से होना बताया। जयपुरिया में हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गोपनीय रखा गया। पुलिस ने FSL के लिए बिसरा भेजा। चन्द्रकला की मौत के करीब डेढ़ महीने बाद पति अशोक ने बहू सरोज (28), उसके पिता रमेश चन्द मीना, मां ढकेली और भाई रिंकू के खिलाफ हत्या कर सबूत मिटाने का मामला दर्ज करवाया।
Comments
Post a Comment