जयपुर में RTO इंस्पेक्टर के घर मिली बिजनेसमैन की लाश:पास में ही पड़ा था लाइसेंसी रिवॉल्वर; ससुराल से चल रहा था विवाद

जयपुर में RTO इंस्पेक्टर के घर मिली बिजनेसमैन की लाश:पास में ही पड़ा था लाइसेंसी रिवॉल्वर; ससुराल से चल रहा था विवाद

जयपुर में गुरुवार शाम तीन मंजिला मकान में प्रॉपर्टी डीलर का लहूलुहान शव मिला। उसके सिर में गोली लगी थी। घटना श्याम नगर के निर्माण नगर इलाके की है। पुलिस ने FSL टीम को भी मौके पर बुलाया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने कहा कि मौत गनशॉट से हुई है। हत्या और सुसाइड दोनों एंगल पर जांच हो रही है।

एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे बजे घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी। विकास शर्मा नाम के व्यक्ति ने फोन किया था। पुलिस पहुंची तो रविकांत शर्मा (33) का शव कमरे में पड़ा था। पास में ही लाइसेंसी रिवॉल्वर भी था।

प्रॉपर्टी का काम करता था

एडिशनल कमिश्नर ने बताया- रविकांत रेवाड़ी (हरियाणा) का रहने वाला था। रेवाड़ी में ही वह प्रॉपर्टी का कारोबार करता था। गुरुवार शाम करीब 4 बजे वह अपने कजिन विकास शर्मा के पास आया था। विकास शर्मा निर्माण नगर के E ब्लॉक में रहता है। विकास ने आरटीओ इंस्पेक्टर के पद से वीआरएस ले रखा है।

मरने से पहले ऑमलेट खाया
विकास ने बताया- रविकांत ने मुझसे कहा कि भूख लगी है। मैंने उसे ऑमलेट बनाकर दिया। घर की दूसरी मंजिल के कमरे में उसे छोड़कर मैं थोड़ी देर के लिए बाहर चला गया था। करीब 20 मिनट बाद वापस लौटा तो रविकांत का शव पड़ा था। रविकांत अपने साथ ही लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर आया था। उसने खुद विकास को रिवॉल्वर के बारे में बताया भी था।

ससुराल से चल रहा था विवाद
सूत्रों की मानें तो रविकांत का काफी समय से ससुराल पक्ष के साथ विवाद चल रहा है। इसके कारण वह डिप्रेशन में रहता था।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय प्रोद्योगिक संस्थानों में अप्रेंटिशिप मेला का आयोजन कराने से विभिन्न संस्थानों में अप्रेंटिशिप करने का लोगों को मिल रहा है सुनहरा अवसर

आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने जेके के तीन जिलों में 5 जगहों पर छापेमारी की

मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे: पिकअप वैन पर ट्रक पलटने से एक की मौत, दो घायल