बुजुर्ग मां को मारने वाले बेटा-बहू गिरफ्तार, मृतक की बेटी ने दर्ज कराया था मामला
बुजुर्ग मां को मारने वाले बेटा-बहू गिरफ्तार, मृतक की बेटी ने दर्ज कराया था मामला
मामले की जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि मृतक बुजुर्ग महिला कमला देवी की बेटी ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसके बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा-302 के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी बेटा प्रीतम और उसकी पत्नी रेनू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
पुलिस टीम ने छापा मारकर किया गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस आरोपी के धड़-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि आरोपी टीएमएच के पास पहुंचा है. इसके बाद आदित्यपुर पुलिस ने टीम का गठन कर छापेमारी की. फिर दोनों आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि इस मामले में कई बड़े-बड़े पैरवीकार ने आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया.
मगर, आदित्यपुर थाना प्रभारी ने गिरफ्तारी के साथ ही उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं, इस मामले को लेकर मृतका की मदद कर रही समाजसेवी साह जदयू नेत्री शारदा देवी और पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी ने त्वरित कार्रवाई पर प्रसन्नता जाहिर की है. साथ ही पुलिस की कार्यशैली की सराहना की है.
बुजुर्ग महिला के प्राइवेट पार्ट पर मिले चोट के निशान
बुजुर्ग महिला कमला देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. उनके प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान मिले थे. बताया जा रहा है महिला के पुत्र प्रीतम ने उनकी बेरहमी से पिटाई की थी. इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान ही उनकी मौत हो गई.
Comments
Post a Comment