लोगों को फर्जी बीमा ऑफर देकर ठगने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

लोगों को फर्जी बीमा ऑफर देकर ठगने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तलय की सायबर क्राइम यूनिट ने काशी मीरा के डी बी ओझोन सोसयटी के इमारत नम्बर 30 से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं | गिरफ्तार आरोपी आम नागरिकों को ऑनलाइन पॉलिसी रिन्यू करने कर नाम पर ठगी किया करते थे |गिरफ्तार आरोपियों ने अबतक 40 लोगों के साथ ठगी कर 11 लाख रुपए ठगी की हैं | पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लेपटॉप ,10 मोबाइल,10 डिबेट कार्ड ,1 चेक बुक ,1 पासबुक और 3 आधार कार्ड बरमाद किया हैं |

मीरा रोड के रहने वाले प्रवीण मेहता ने सायबर क्राइम यूनिट को शिकायत दी थी कि अंजान शख्स ने फोन पर उनकी icici lombard insurance कंपनी की मेडिक्लेम पॉलिसी को ऑनलाइन रिन्यू करने का भरोसा दिलाया कर उसके वाट्सप पर एक स्कैनर भेज कर उसके साथ 35 हजार रुपयों की ठगी की हैं | फिर्यादि से शिकायत मिलने के बाद सायबर क्राइम यूनिट के अधिकारियों ने मामले की जांच करते हुए काशी मीरा के उस एटीएम का पता लगाया जहां से आरोपियों ने ठगी करने के बाद पैसे निकाले थे |


एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान होने के बाद जब पुलिस ने मुखबिरों को आरोपियों के पीछे लगाया तो पता चला कि आरोपी उसी बिल्डिंग के 15 वी मंजिल पर रहने की जानकारी पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने काशी मीरा के डी बी ओझोन सोसयटी के इमारत नम्बर 30 के रूम नम्बर 1506 में छापेमारी कर तीन आरोपियों आरोपी दहिसर के रहने वाले सलीम अकबर सिद्दिकी ,मलाड के रहने वाले चांद वकील अहमद और मलाड के रहने वाले मोहम्मद आफताब अशफाक शेख को गिरफ्तार किया | पुलिस की माने तो तीनों आरोपी पहले अलग अलग मेडीक्लेम कंपनियों में काम करते थे | काम के दौरान इन्होंने कई कस्टमरों का डाटा चुरा लिया था | चुराए गए उन्ही डाटो की मदद से ये लोग कस्टमरों को उसी कंपनी का एप्लाई बनकर उनकी पॉलिसी रिन्यू ,अपडेट या सरेंडर करने का फोन करने का भरोसा दिलाया कर उनके साथ ठगी किया करते! 

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय प्रोद्योगिक संस्थानों में अप्रेंटिशिप मेला का आयोजन कराने से विभिन्न संस्थानों में अप्रेंटिशिप करने का लोगों को मिल रहा है सुनहरा अवसर

आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने जेके के तीन जिलों में 5 जगहों पर छापेमारी की

मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे: पिकअप वैन पर ट्रक पलटने से एक की मौत, दो घायल