पाकिस्तान में प्लास्टिक बैग में बिक रही रसोई गैस: दो वक्त की रोटी के लिए जान जोखिम में डाल रहे लोग

पाकिस्तान में प्लास्टिक बैग में बिक रही रसोई गैस: दो वक्त की रोटी के लिए जान जोखिम में डाल रहे लोग पाकिस्तान में खाना पकाने के लिए सिलेंडर की जगह, प्लास्टिक बैग (थैलियों) में भरी गैस के इस्तेमाल का चलन बढ़ गया है। गैस पाइपलाइन नेटवर्क से जुड़ी दुकानों में थैलियों के अंदर गैस भरकर बेच दी जाती है। लोग छोटे इलेक्ट्रिक सक्शन पंप की मदद से इसका इस्तेमाल रसोई में करते हैं। दरअसल, पाकिस्तान में नैचुरल गैस के रिजर्व में कमी आ गई है। इस वजह से एडमिनिस्ट्रेशन ने इसकी सप्लाई घटा दी है। गैस की कमी से महंगाई भी बढ़ गई है। लोगों के लिए गैस सिलिंडर खरीदना मुश्किल हो गया है। इसकी तुलना में अवैध तरीके से बिकने वाली ये थैलियां खरीदना आसान और सस्ता है। ये जानलेवा हो सकता है, 16 की गिरफ्तारी गैस जमा करने का ये तरीका बेहद खतरनाक है। इसमें धमाका होने का खतरा बना रहता है। मीडिया रिपोर्ट्स में पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के बर्न केयर सेंटर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. कुरतुलैन के हवाले से कहा गया कि उनके सेंटर पर हर रोज करीब 8 ऐसे मरीज आते हैं, जो इन थैलियों में हुए ब्लासट में घायल हुए होते हैं...