प्रेमिका का शव बोरे में डाल दोस्त संग बाइक पर ले जाता युवक , हत्या या आत्महत्या ?

प्रेमिका का शव बोरे में डाल दोस्त संग बाइक पर ले जाता युवक , हत्या या आत्महत्या ? 
हरियाणा के रोहतक में प्रेमिका का शव बोरे में डालकर बाइक पर रखकर भिवानी ले जा रहे युवक व उसके दोस्त को पुलिस ने भिवानी रोड स्थित बालसमंद चौक से काबू किया है। 40 वर्षीय महिला असम के कोकराझार की रहने वाली थी।

युवक कह रहे हैं कि महिला ने आत्महत्या की है, जबकि पुलिस बुधवार को परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराएगी। तब खुलासा हो सकेगा कि महिला की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है।


पुलिस के मुताबिक सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे सूचना मिली कि भिवानी रोड पर बालसमंद चौक के नजदीक दो युवक बाइक पर जा रहे थे। साथ ही बीच में एक बोरा रखा हुआ था। संतुलन बिगड़ने से बाइक गिर गई। मदद के लिए लोग एकत्रित हो गए। बोरे के अंदर संदिग्ध वस्तु लग रही थी।

जिसपर भीड़ में से किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर शिवाजी कॉलोनी थाने से एएसआई अशोक कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बोरे को खोलकर देखा तो उसमें एक महिला का शव मिला।


तलाकशुदा थी महिला 
पुलिस को जांच में पता चला है कि महिला महरीन तलाकशुदा है। उसकी बेटी यूपी के हरदोई में शादीशुदा है। वह छह माह पहले रोहतक आई और मेहनत मजदूरी का काम कर रही थी। पिछले 20 दिन से सुनारिया गांव में भिवानी के तिगड़ाना निवासी प्रवीण के साथ रह रही थी। जबकि प्रवीण पहले से शादीशुदा है।


प्रवीण बोला-महरीन ने लगा ली फांसी
पूछताछ में प्रवीण ने पुलिस को बताया कि महरीन से काम के दौरान उसकी मुलाकात हुई। 20 दिन पहले दोनों ने किराये पर सुनारिया में कमरा लिया। वह बाहर गया हुआ था, पीछे से उसने फांसी लगा दी। यह देखकर वह घबरा गया। तुरंत अपने दोस्त को बुलाकर शव नीचे उतारा और बोरे में डालकर अपने गांव तिगड़ाना लेकर जा रहा था, जहां उसका अंतिम संस्कार करता।

नहीं मिले सहमति संबंध या शादी के कागजात
पुलिस के मुताबिक युवक प्रवीण व महिला किस नाते एक साथ रह रहे थे, इसका अभी तक कोई सबूत नहीं मिल सका है। न तो सहमति संबंध के कागजात मिले हैं न ही शादी के। दूसरा महिला ने तलाक ले रखा है, लेकिन युवक प्रवीण पहले से शादीशुदा है।

भिवानी जिले के गांव तिगड़ाना निवासी प्रवीण व उसके दोस्त माड़ौदी निवासी राहुल को हिरासत में लिया गया है। साथ ही शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवा दिया है। महिला ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद हो सकेगा। साथ ही महिला की बेटी यूपी के हरदोई में शादीशुदा है। फोन पर उसके दामाद से बात हुई है। वे बुधवार को रोहतक पहुंचेंगे। उनके बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय प्रोद्योगिक संस्थानों में अप्रेंटिशिप मेला का आयोजन कराने से विभिन्न संस्थानों में अप्रेंटिशिप करने का लोगों को मिल रहा है सुनहरा अवसर

आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने जेके के तीन जिलों में 5 जगहों पर छापेमारी की

मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे: पिकअप वैन पर ट्रक पलटने से एक की मौत, दो घायल