मुंब्रा शहर में नशे को लेकर विवाद चाकू मारकर हत्या!
मुंब्रा शहर में नशे को लेकर विवाद चाकू मारकर हत्या!
इस हत्या की वारदात भी नशे की वजह बताई जा रही है,बताया जा रहा है कि सुल्तान ने नशे की कोई वीडियो बना लिया था और ये घटना सामने आई,वही मुम्ब्रा पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई अशोक कडलग ने बताया कि जिसकी हत्या हुई बबली उर्फ इम्तियाज शेख ये मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास रिज़वी बाग में रहता था और आरोपी सुल्तान अहमद शेख जीवन बाग में रहता था ।
पुलिस के मुताबिक 27 डिसम्बर में दिन में सुल्तान शेख मुंब्रा रेलवे स्टेशन की तरफ गया इसी दौरान बबली उर्फ इम्तियाज ने सुल्तान को पूछा यहां कियूँ आया इसके बाद दोनों में बहस हुई किसी तरह दोनो को शांत कराया गया मगर रात के समय सुल्तान फिर वहां गया और दोनों के बीच फिर विवाद हुआ और दोनों में मारपीट होने लगी इसी दौरान चाकू से बबली उर्फ इम्तियाज ने सुल्तान पर हमला किया सुल्तान ने भी चाकू से बबली उर्फ इम्तियाज शेख़ पर कई वार किया ।
जिसकी वजह से बबली उर्फ इम्तियाज की मौत हो गई वही सुल्तान शेख गंभीर रूप से घायल है वही पुलिस ने बबली उर्फ इम्तियाज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस हत्या की पूरी तफ्तीश मुंब्रा पुलिस सीसीटीवी और गवाहों से पूछताछ कर की जा रही है और पुलिस जांच में ही सच सामने आएगा
Comments
Post a Comment