Posts

Showing posts from August, 2022

दारा शिकोह को 1659 में औरंगजेब द्वारा फाँसी दी गयी।

Image
आज का इतिहास – 30 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – दारा शिकोह को 1659 में औरंगजेब द्वारा फाँसी दी गयी। विलियम पेन इंग्लैंड से रवाना हुए और बाद में 1682 को उन्होंने अमेरिका में पेनसिल्वेनिया कॉलोनी की स्थापना की। जनरल बेनेडिक्ट अर्नोल्ड ने 1780 को वेस्ट प्वाइंट फोर्ट में ब्रिटिश सेना के सामने आत्मसमर्पण करने का वादा किया। न्यूयॉर्क शहर का दूसरा दैनिक समाचार पत्र ‘डेली एडवर्टाइजर’ 1806 में आखिरी बार प्रकाशित किया गया। मेलबर्न शहर की स्थापना 1836 में की गई। एंग्लो चीन युद्ध 1842 में समाप्त हुआ। द इंडिपेंडेंस ऑफ़ इंडिया लीग की भारत में 1928 को स्थापना। जर्मनी पर मित्र राष्ट्रों के सैन्य नियंत्रण वाली नियंत्रण परिषद की स्थापना 1945 में हुई। फिलीपींस और अमेरिका ने 1951 में एक रक्षा संधि पर हस्ताक्षर किये। नॉटिंग हिल कार्निवल में 1976 को भड़के दंगे में दो सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे। फलस्तीनी मुक्ति संगठन के नेता यासिर अराफ़ात ने 1982 में बेरुत स्थित मुख्यालय को एक दशक के बाद छोड़ दिया था। पूर्वी तिमोर के निवासियों ने 1999 में इंडोनेशिया से आजादी के लिए भारी मतदान किया। य...

मुकेश अंबानी ने किया Jio 5G का ऐलान, जानें कब मिलेगी सर्विस

Image
Reliance AGM 2022: मुकेश अंबानी ने किया Jio 5G का ऐलान, जानें कब मिलेगी सर्विस         Reliance AGM 2022 : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने आज अपनी सालाना आम बैठक (Annual General Meeting) आयोजित की है. कंपनी की 45वीं सलाना आम बैठक को मुकेश अंबानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इसमें Jio 5G को पेश किया गया.  उन्होंने कहा कि Broadband स्पीड होगी पहले से फ़ास्ट होगी. Jio 5G फिक्स्ड ब्रॉडबैंड लाइन का ऐलान. कंपनी ने कहा है कि कम कीमत पर 5G ब्रॉडबैंड सर्विस दी जाएगी. इसके साथ ही कनेक्टेड सल्यूशन भी दिया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि इसके जरिए 100 मिलियन घरों को कनेक्ट किया जा सकेगा. उन्होंने आगे कहा कि ये दुनिया का सबसे एडवांस 5G टेक्नोलॉजी होगी. ये SA टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी. Jio ने कहा है कि कंपनी लेटेस्ट वर्जन 5G सर्विस ले कर आएगी जो स्टैंडअलोन होगा. अंबानी ने कहा है कि दूसरी कंपनियाँ पुराने सल्यूशन को यूज करके 5G लॉन्च करेंगी, जबकि Jio स्टैंडअलोन 5G सर्विस का इस्तेमाल करेगा. इस 5G नेटवर्क के लिए 2 लाख करोड़ रुपये कंपनी खर्च करेगी. दिवाली के...

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के मेडल प्राप्त विजेता 121 खिलाड़ियों को 29 अगस्त सोमवार को राजभवन लखनऊ के गांधी सभागार में सम्मानित किया गया।

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के मेडल प्राप्त विजेता 121 खिलाड़ियों को 29 अगस्त सोमवार को राजभवन लखनऊ के गांधी सभागार में सम्मानित किया गया। यह‌ समारोह राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर किया गया है। समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश माननीय आनंदीबेन पटेल ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 121 खिलाड़ियों में 36 को स्वर्ण, 23 को रजत एवं 62 को कांस्य पदक से सम्मानित किया।  इसके साथ टीम प्रशिक्षक और टीम प्रबंधक भी सम्मानित हुए।   इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि खेल भावनाओं के सम्मान से ही राष्ट्र के गौरव का निर्माण होता है। खिलाड़ी युवाओं के रोल मॉडल है, ऐसे में खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है। सामाजिक जीवन में मनुष्य को जो पाठ शिक्षा नहीं सिखाती वह खेल का मैदान सिखाता है। खेल स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करता है। पीएम की फिट इंडिया, खेलों इंडिया इसका प्रमुख उदाहरण है। उन्होंने परंपरागत खेलों को सिर्फ यादों और गांव तक कैद रहने पर चिंता जताई । साथ ही स्वदेशी खेलों को बढ़ाव...

Supertech Twin Towers Demolition : अफसरों ने कहा, 'कानून ने अपना काम किया', बिल्डर बोला- कोई गलती नहीं की थी -

Image
Supertech Twin Towers Demolition : अफसरों ने कहा, 'कानून ने अपना काम किया', बिल्डर बोला- कोई गलती नहीं की थी - नोएडा में सुपरटेक बिल्डर का अवैध ट्विन टावर ध्वस्त हो गया है। सरकार, पुलिस, प्राधिकरण और प्रशासन ने कहा है, "कानून ने अपना काम कर दिया है। सबकुछ सुरक्षित और नियमों के तहत किया गया है।" दूसरी तरफ सुपरटेक बिल्डर ने अब भी अपनी सफाई में कहा, "निर्माण में कोई विचलन नहीं था। टावर कानून के तहत बनाए गए थे।" जल्दी गैस और बिजली की आपूर्ति बहाल होगी : रितु माहेश्वरी ध्वस्तीकरण के तुरंत बाद नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा, "ट्विन टावर का नियोजित विध्वंस दोपहर 2:30 बजे सफलतापूर्वक किया गया। सफाई का काम शुरू हो गया है और जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। वायु गुणवत्ता सूचकांक की निगरानी की जा रही है और हम थोड़ी देर में डेटा जारी करेंगे।" रितु माहेश्वरी ने आगे कहा, "मोटे तौर पर आस-पास की हाउसिंग सोसाइटियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। अभी कुछ मलबा ही सड़क की तरफ आया है। हमें एक घंटे में स्थिति का बेहतर अंद...

कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी से गठबंधन के कयासों को मूर्खतापूर्ण विचार बताते हुए कहा की उनका बीजेपी में जाने का नहीं है कोई इरादा .......

Image
खबर विशेष कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी से गठबंधन के कयासों को मूर्खतापूर्ण विचार बताते हुए कहा की उनका बीजेपी में जाने का नहीं है कोई इरादा ....... *कांग्रेस को लेकर गुलाम नबी आजाद ने कहा .....मैं अपने कॉलेज के दिनों से कांग्रेस पार्टी का रहा हूं हिस्सा..... मैं कभी बीजेपी में नहीं होऊंगा शामिल ..... मैं कश्मीर चुनाव के लिए बनाऊंगा अपनी पार्टी* ........ *गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के नए नेताओं को चापलूस करार देते हुए कहा कि उन्हें लगता है की वरिष्ठ नेताओं का अनुभव .... राहुल गांधी के लिए नही रखता है कोई मायने .......आजाद ने कहा कि पार्टी को 'भारत जोड़ो' के बजाय 'कांग्रेस जोड़ो' अभियान करना चाहिए शुरू* .......  *बताते चलें की कांग्रेस को 19 अक्टूबर 2022 को मिलेगा एक नया अध्यक्ष ...... हालांकि..... गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ...... केवल गांधी परिवार की कठपुतली होगा नया अध्यक्ष*..... *गुलाम नबी आजाद ने राहुल* *गांधी पर निशाना साधते हुए*  *कहा* ..... *राहुल गांधी अपने आस - पास अनुभवहीन लोगों को रखते है...

सूरत की लड़ाई में अंग्रेजों ने 1612 में पुर्तग़ालियों को हराया,

Image
आज का इतिहास – 29 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – सूरत की लड़ाई में अंग्रेजों ने 1612 में पुर्तग़ालियों को हराया, पुर्तगाल ने 1825 में ब्राजील की स्वतंत्रता को मान्यता दी। ब्रिटेन के माइकल फैराडे ने 1831 में पहली बार विद्युत परिवर्तित्र (ट्रांसफार्मर) का प्रर्दशन किया। ब्रिटिश दास उन्मूलन अधिनियम ने 1833 में कानून का रूप लिया। ग्रेट ब्रिटेन और चीन ने 1842 में नानकिंग की संधि पर हस्ताक्षर किये। अफ़ीम युद्ध 1842 में समाप्त। गुडइयर टायर कंपनी की स्थापना 1898 में हुई। अमेरिकी कांग्रेस ने 1916 में जोन्स अधिनियम को स्वीकृति प्रदान की  नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में 1932 को अंतर्राष्ट्रीय युद्ध-विरोधी समिति का गठन। रूस में 1941 को जर्मन इंस्तजकमांडो ने 1469 यहूदी बच्चों की हत्या की। ब्रिटिश ने 1945 में हांगकांग को जापान से मुक्त कराया। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत भारत में शिक्षा को समर्पित ‘शिक्षा विभाग’ को 1947 में पुर्नस्थापित किया गया। हालांकि इस विभाग के नाम उसकी कार्यप्रणाली और जिम्मेदारियों में स्वतंत्रता के बाद भी समय-समय पर कई बदलाव किए जाते रहे हैं। वर्तम...

लुलु ग्रुप देगा नोएडा को सबसे बड़ी सौगात, लखनऊ के बाद इन 4 शहरों में खुलेंगे लुलु मॉल -

Image
लुलु ग्रुप देगा नोएडा को सबसे बड़ी सौगात, लखनऊ के बाद इन 4 शहरों में खुलेंगे लुलु मॉल - नई दिल्ली , एक बार फिर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लुलु ग्रुप (Lulu Group) बड़े पैमाने पर निवेश करने जा रहा है। लखनऊ के बाद प्रदेश के 4 बढ़े शहरों में लुलु मॉल (Lulu Mall) खोलने की तैयारियां की जा रही हैं। लखनऊ में ग्रुप द्वारा 2 हजार करोड़ रुपए के निवेश से लुलु मॉल बनाया गया, जोकि पब्लिक को बेहद ही पसंद आया। मॉल खुलते के साथ ही भीड़ उसपर कदर टूट के पड़ी की ना जाने क्या हो गया हो। वही, अब लुलु ग्रुप नोएडा(Noida), वाराणसी(Varanasi), प्रयागराज (Prayagraj) और कानपुर (Kanpur) में मॉल खोलने की तैयारी कर रहा है। यही नहीं लुलु ग्रुप नोएडा शहर को सबसे बड़ी सौगात देने वाला है। यहां पर मॉल या हाइपरमार्केट के साथ-साथ 500 करोड़ रुपए के निवेश से एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट भी खोलेगा। जिससे शहर वासियों को बेहद ही लाभ होगा और शहर में करोड़ों रुपए का निवेश होगा। इसके आलावा लुलु ग्रुप भारत में अपनी पहचान और एक अलग जगह बनाने के लिए करीब 19 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहा है। *"लुलु ग्रुप की भारत में 12 म...

लखनऊ । 71 IPS अफसरों को जिलों का आवंटन

Image
लखनऊ । 71 IPS अफसरों को जिलों का आवंटन 71 प्रशिक्षु सीओ को मिला जिला  1 सितंबर से 71 IPS अफसरों को जिलों में तैनाती सहारनपुर के देवबंद थाना इलाका क्षेत्र के घलोली चेक पोस्ट पर ब्रेजा गाड़ी और* ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत, भीषण हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, हादसे में कई घायल हॉस्पिटल भर्ती, पुलिस घटनास्थल पर मौजूद। मुजफ्फरनगर सहारनपुर बॉर्डर पर हुआ हादसा। पंजाब के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री* भारत भूषण आसू हुए गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रदेश की पुलिसिंग को दुरुस्त करने के लिए* हर संभव प्रयास करते नजर आ रहे हैं वहीं उन्नाव जिले के सिपाही की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। उत्तर प्रदेश- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का टैरिफ़ ख़त्म होने वाला है,* नये प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा जल्द करेंगे अखिलेश यादव !! नोएडा में अवैध रूप से रहने वाले 15 चीनी नागरिक पकड़े, दिल्ली स्थित डिटेंशन सेंटर भेजे गए* नोएडा पुलिस ने गौतमबुद्धनगर में अवैध रूप से रहने वाले 15 चीनी नागरिकों को सोमवार को हिरासत में लिया है। यह सभी वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद अवैध र...

अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों मे होगी भीषण बारिश

Image
अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों मे होगी भीषण बारिश पूरे भारत में मानसून के दूसरे चरण की बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। कई राज्यों में जहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं तो कई राज्यों में किसानों को राहत मिली है। इस बीच भारत मौसम विभाग ने देश के 10 राज्यों में 20 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं कई इलाकों में बाढ़ का भी खतरा बढ़ा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है। इस भारी बारिश से तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट आएगी। इसके अलावा 17 अगस्त से 18 अगस्त के बीच सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं, गोवा और कोंकण के इलाके में 20 तारीख तक बारिश हो सकती है। *गंगा के तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा* गंगा यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण कछारी इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। बीते मंगलवार रात आठ बजे तक गंगा-यमुना का जलस्तर चार-चार सेंटीमीटर प्रति घंटा की गति से बढ़ रहा था। अगले तीन-चार दिन तक गंगा...

यौन उत्पीड़न/बलात्कार मामलों में महत्वपूर्ण फैसला,

Image
दिल्ली  सुप्रीम कोर्ट से इस वक्त की बडी खबर  यौन उत्पीड़न/बलात्कार मामलों में महत्वपूर्ण फैसला सुप्रीम कोर्ट का ट्रायल कोर्ट्स को निर्देश कैमरा में हो ऐसे मामलों की सुनवाई,पीड़िता,अभियुक्त का आमना-सामना न हो,अभियुक्त की पहचान के समय स्क्रीन लगाएं,वकील जिरह करते समय अमर्यादित प्रश्न न पूछें,पूरा प्रयास हो कि एक ही तारीख में गवाही पूरी हो !!

जमुई में दिनदहाड़े गोली मारकर पत्रकार की हत्या

Image
बिहार में जंगलराज रिटर्न? जमुई में दिनदहाड़े गोली मारकर पत्रकार की हत्या बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के गोपला मारण गांव के समीप बुधवार दिनदहाड़े बदमाशों ने एक दैनिक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक गोकुल यादव (35) सिमुलतला का रहने वाला था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।        परिजनों के अनुसार गोकुल दिन के 10 बजे घर से नाश्ता कर फसल में डालने वाली दवा लाने सिमुलतला जा रहे थे। इसी दौरान घर से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोकुल यादव के शरीर में 5 गोलियां लगीं जिससे मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि बाद में उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया है।

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश : मॉडल बताकर पेश की जाती थी लड़कियां

Image
मध्य प्रदेश के इंदौर में सेक्स रैकेट के अड्डे पर छापेमारी की गई. छह लड़कियों समेत नौ लोग को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई युवतियां महाराष्ट्र और कोलकाता की रहने वाली हैं. सभी यहां मॉडल और फैशन डिजाइनर बनकर रूकी थीं युवतियों को इंदौर लाने वाला मास्टर माइंड फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. इंदौर के भंवरकुआं में रहवासियों की शिकायत पर पुलिस ने देह व्यापार के अड्‌डे पर छापामार कार्रवाई की. यहां से पुलिस ने छह युवतियों और तीन युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया. नवलखा के इंद्रा कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट में सेक्स रैकेट की सूचना मिली पकड़ाई युवितयों में दो महाराष्ट्र के मुंबई और लातूर की रहने वाली हैं. वही दो कोलकाता की रहने वाली है. एक युवती भोपाल की बताई गई है. वहीं पकड़े गए युवक दीपक चौरसिया निवासी सतना, अविनाश निवासी रीवा और महेश मित्तल निवासी खातेगांव हैं. मास्टर माइंड संतोष ठाकुर निवासी सतना यहां लड़कियों को लेकर आता था. लड़कियां इवेंट,मॉडलिंग और फैशन डिज़ाइनर का कोर्स करने की बात कर रूकी हुई थी.  संतोष अभी फरार है. पुलिस ने छह लड़कियों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कि...

होटल में बुला महिला के साथ दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बना कर किया ब्लैकमेल

Image
होटल में बुला महिला के साथ दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बना कर किया ब्लैकमेल हरियाणा के जींद जिले के सफीदों इलाके की एक महिला को पानीपत बुला कर उसके साथ होटल में दुष्कर्म करने तथा अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि महिला का आरोप है कि आरोपित ने उसके दस्तावेजों का दुरूपयोग किया और उसकी राशि भी हड़प ली और जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी। सफीदों सदर थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, चोरी, और धोखाधडी समेत विभिन्न धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर पानीपत पुलिस को भेज दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दो शातिर दिमाग रंगदारी मांगने वाले बदमाश पुलिस ने दबोचे

Image
ब्रेकिंग न्यूज़ : वाराणसी कमिश्नरेट दो शातिर दिमाग रंगदारी मांगने वाले बदमाश पुलिस ने दबोचे दोनो फिल्मी स्टाइल में मांगा करते थे रंगदारी । पहले GST अफसर का भय दिखाकर वसूली कपड़ा व्यापारी से रंगदारी । फिर मुंबई के भाई (don) बनकर एवं खौफ पैदा कर वसूली रंगदारी । लक्सा के कपड़ा व्यापारी से कुल *30 लाख* रुपए अलग अलग तिथियों पर दोनो ने वसूला । बाकायदा बच्चे को शार्प शूटर से मरवा डालने की धमकी दिया करते थे फ़ोन पर व्यापारी को । डर के मारे व्यापारी देता रहा मोटी रकम । अंत में व्यापारी ने CP वाराणसी से मिलकर सुनाई अपनी आप बीती । CP वाराणसी ने बिछाया जाल, जिसमे फंस गए दोनो शातिर बदमाश। एक बदमाश व्यापारी के चचेरे भाई का बेटा है और दूसरा उसका दोस्त है । रंगदारी की रकम से दोनो ने खूब की मौज मस्ती, गर्ल फ्रेंड पर उड़ाए लाखों रुपए।  अब दोनो आए हैं पुलिस की गिरफ्त में, आज न्यायलय में JC रिमांड के लिए प्रस्तुत किए जायेंगे । व्यापारी ने ली राहत की सांस और पुलिस को दिया दिल से धन्यवाद ।

मुर्शिदाबाद पर 1763 को कब्जा करने के बाद ब्रिटिश सेना का पश्चिम बंगाल के गिरिया में मीर कासिम से युद्ध हुआ।

Image
न्यूज़ व विज्ञापन के लिए संपर्क करें सैय्यद मोहम्मद कुमैल मोबाइल नंबर 7518866187 आज का इतिहास 2 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – मुर्शिदाबाद पर 1763 को कब्जा करने के बाद ब्रिटिश सेना का पश्चिम बंगाल के गिरिया में मीर कासिम से युद्ध हुआ। नीदरलैंड की सेना ने 1831 में दस दिनों के अभियान के बाद बेल्जियम पर कब्जा किया। ब्रिटिश सरकार ने 1858 में गवर्मेंट ऑफ इंडिया एक्ट पारित किया। ब्रितानी संसद ने 1858 में ईस्ट इंडिया कंपनी से भारतीय प्रशासन अपने हाथों में लेने वाला विधेयक पारित किया। लंदन में विश्व का प्रथम भूमिगत ट्यूब रेलवे टावर सब वे  1870 में शुरु हुआ। चीन में 1922 को समुद्री तूफान टाइफून से लगभग साठ हजार लोगों की मृत्यु हो गई। संयुक्त राज्य अमेरिका के 29वें राष्ट्रपति वारेन जी हार्डिंग की 1923 में कार्यालय में मृत्यु। पॉजीट्रान, इलेकट्रॉन का एक कण, की कार्ल डी एंडीसन द्वारा 1932 में खोज की गई। जर्मन राष्ट्रपति पॉल फॉँ हिंडेनबर्ग का 1934 में निधन के बाद हिटलर के मंत्रिमंडल ने नए चुनाव करवाने के बजाय राष्ट्रपति के पद को रिक्त रखकर समस्त शक्तियां राष्ट्रप्रमुख को हस्तांतरित ...