दो शातिर दिमाग रंगदारी मांगने वाले बदमाश पुलिस ने दबोचे

ब्रेकिंग न्यूज़ : वाराणसी कमिश्नरेट

दो शातिर दिमाग रंगदारी मांगने वाले बदमाश पुलिस ने दबोचे

दोनो फिल्मी स्टाइल में मांगा करते थे रंगदारी ।

पहले GST अफसर का भय दिखाकर वसूली कपड़ा व्यापारी से रंगदारी ।

फिर मुंबई के भाई (don) बनकर एवं खौफ पैदा कर वसूली रंगदारी ।

लक्सा के कपड़ा व्यापारी से कुल *30 लाख* रुपए अलग अलग तिथियों पर दोनो ने वसूला ।

बाकायदा बच्चे को शार्प शूटर से मरवा डालने की धमकी दिया करते थे फ़ोन पर व्यापारी को ।

डर के मारे व्यापारी देता रहा मोटी रकम ।

अंत में व्यापारी ने CP वाराणसी से मिलकर सुनाई अपनी आप बीती ।

CP वाराणसी ने बिछाया जाल, जिसमे फंस गए दोनो शातिर बदमाश।

एक बदमाश व्यापारी के चचेरे भाई का बेटा है और दूसरा उसका दोस्त है ।

रंगदारी की रकम से दोनो ने खूब की मौज मस्ती, गर्ल फ्रेंड पर उड़ाए लाखों रुपए। 

अब दोनो आए हैं पुलिस की गिरफ्त में, आज न्यायलय में JC रिमांड के लिए प्रस्तुत किए जायेंगे ।

व्यापारी ने ली राहत की सांस और पुलिस को दिया दिल से धन्यवाद ।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय प्रोद्योगिक संस्थानों में अप्रेंटिशिप मेला का आयोजन कराने से विभिन्न संस्थानों में अप्रेंटिशिप करने का लोगों को मिल रहा है सुनहरा अवसर

आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने जेके के तीन जिलों में 5 जगहों पर छापेमारी की

मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे: पिकअप वैन पर ट्रक पलटने से एक की मौत, दो घायल