जमुई में दिनदहाड़े गोली मारकर पत्रकार की हत्या

बिहार में जंगलराज रिटर्न?

जमुई में दिनदहाड़े गोली मारकर पत्रकार की हत्या

बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के गोपला मारण गांव के समीप बुधवार दिनदहाड़े बदमाशों ने एक दैनिक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक गोकुल यादव (35) सिमुलतला का रहने वाला था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

      परिजनों के अनुसार गोकुल दिन के 10 बजे घर से नाश्ता कर फसल में डालने वाली दवा लाने सिमुलतला जा रहे थे। इसी दौरान घर से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोकुल यादव के शरीर में 5 गोलियां लगीं जिससे मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि बाद में उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय प्रोद्योगिक संस्थानों में अप्रेंटिशिप मेला का आयोजन कराने से विभिन्न संस्थानों में अप्रेंटिशिप करने का लोगों को मिल रहा है सुनहरा अवसर

आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने जेके के तीन जिलों में 5 जगहों पर छापेमारी की

मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे: पिकअप वैन पर ट्रक पलटने से एक की मौत, दो घायल