उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार करने जा रही प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक बदलाव की तैयारी .........यूपी के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को न केवल किया जा रहा अपडेट ...... बल्कि मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार उठाने जा रही कुछ बड़े कदम ..........इस बदलाव से खासतौर पर किसी इमरजेंसी में भागदौड़ से मिलेगी मुक्ति.......

बड़ी खबर


 उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार करने जा रही प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक बदलाव की तैयारी .........यूपी के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को न केवल किया जा रहा अपडेट ...... बल्कि मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार उठाने जा रही कुछ बड़े कदम ..........इस बदलाव से खासतौर पर किसी इमरजेंसी में भागदौड़ से मिलेगी मुक्ति.......

*अब एक ही एक कॉल पर एंबुलेंस से लेकर अस्पतालों तक में मरीजों को मिलेगा तुरंत प्रवेश* ........*इसे लेकर प्रस्ताव पूरी तरह है तैयार ..... जल्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस पर लग सकती है मुहर* .......

 *प्लान के मुताबिक ..... अब एक कॉल पर न केवल एंबुलेंस आएगी...... बल्कि मरीज का हास्पिटल में तुरंत शुरू हो जाएगा इलाज* ........*इतना ही नहीं ..... डब्लूएचओ और एम्स की ओर से ट्रेनिंग और गैप एनालिसिस में भी दी जाएगी मदद*........*प्लान है कि 2026 तक 47 मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में खोले जायेंगे ट्रामा सेंटर* .......

*बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश ...... देश में पहली बार लाईव इमरजेंसी मॉनिटरिंग सिस्टम करेगा लागू ...... कोविड कमांड सेंटर की तर्ज पर इंटीग्रेटेड ट्रामा और इमरजेंसी सेंटर की भी होगी स्थापना ........साथ ही एंबुलेंस और ट्रेंड टेक्निकल स्टाफ में भी की जायेगी बढ़ोत्तरी ......औसतन प्रति वर्ष तीन लाख मरीजों का होगा इलाज* .........*रोजाना 40 हजार कॉल अटेंड करने की इंटीग्रेटेड ट्रॉमा और इमरजेंसी सेंटर की होगी क्षमता* ........ 

*इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए दिसंबर 2023 तक मिड-टर्म और दिसंबर 2026 तक लॉन्ग-टर्म की बनाई गई है रणनीति*.......*मिड-टर्म पॉलिसी के तहत अगले दो वर्षों में कॉल सेंटर और मोबाइल ऐप होगा तैयार .......साथ ही चार लेवल वन, चार लेवल दो और चार लेवल तीन के इमरजेंसी चिकित्सा केंद्रों को किया जायेगा क्रियाशील* ........

*लॉन्ग-टर्म पॉलिसी के तहत करीब चार हजार एंबुलेंस को किया जायेगा क्रियाशील ...... . नौ लेवल वन, 10 लेवल दो और 27 लेवल तीन के आकस्मिक चिकित्सा केंद्र किए जाएंगे क्रियाशील* ........*पूरी योजना को लागू करने के लिए 47 मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में खोले जायेंगे ट्रामा सेंटर ........ इसमें लेवल थ्री और टू स्तर के मेडिकल कॉलेजों को लेवल वन में किया जायेगा अपग्रेड* ........

*दिसंबर 2023 तक एसजीपीजीआई लखनऊ , गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, कन्नौज, बदायूं, अयोध्या, जिम्स नोएडा, बस्ती, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद और बहराइच को किया जाएगा अपग्रेड* .........

*दिसंबर 2026 तक उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवम अनुसंधान संस्थान सैफई, राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ , आगरा, झांसी, प्रयागराज, चाइल्ड पीजीआई , बांदा, सहारनपुर, जालौन, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, हरदोई, एटा, फतेहपुर, देवरिया, जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर और 14 अन्य मेडिकल कॉलेजों को किया जाएगा अपग्रेड* .......

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय प्रोद्योगिक संस्थानों में अप्रेंटिशिप मेला का आयोजन कराने से विभिन्न संस्थानों में अप्रेंटिशिप करने का लोगों को मिल रहा है सुनहरा अवसर

आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने जेके के तीन जिलों में 5 जगहों पर छापेमारी की

मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे: पिकअप वैन पर ट्रक पलटने से एक की मौत, दो घायल