जेल में माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की खातिरदारी पड़ी भारी,डिप्टी जेलर समेत 5 जेलकर्मी सस्पेंड

न्यूज़ व विज्ञापन के लिए संपर्क करें सैय्यद मोहम्मद कुमैल मोबाइल नंबर 7518866187जेल में माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की खातिरदारी पड़ी भारी,
डिप्टी जेलर समेत 5 जेलकर्मी सस्पेंड

माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की खातिरदारी करने वाले डिप्टी जेलर सहित 5 पुलिस अधिकारियों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. सोमवार रात बांदा मंडल कारागार में डीएम अनुराग पटेल और एसपी अभिनंदन भारी पुलिस बल के साथ औचक निरीक्षण को पहुंचे थे, उस दौरान उन्हें गेट बंद होने के चलते करीब 15 मिनट इंतजार करना पड़ा था, जिस दौरान उनका पारा चढ़ गया और उन्हें जेल में किसी आपत्तिजनक स्थिति की शंका हुई. 

दरअसल, सोमवार देर रात करीब 9 बजे बांदा जिले के डीएम और एसपी भारी पुलिस बल के साथ जेल के औचक निरीक्षण को पहुंचे थे. उस दौरान जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था. जेल में पहुंचने के बाद डीएम-एसपी को करीब 15 मिनट इंतजार करना पड़ा. ताला खुलते ही दोनों अफसर जेल कैंपस का बारीकी से निरीक्षण करने में जुट गए, जहां उन्हें मुख्तार की तन्हाई बैरिक (15 और 16 नंबर)  में बड़ी संख्या में दशहरी आम और कीवी सहित कुछ और सामान मौजूद मिला. साथ ही मुख्तार की सुरक्षा में लगे जेलकर्मी भी बगैर बॉडी कैम के मिले. दोनों अफसर करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा जेल कैंपस के अंदर ही निरीक्षण करते रहे. 

Comments

Popular posts from this blog

मेरठ अग्निकांड मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया अपना फैसला

तीनों सेना प्रमुखों ने अग्निपथ स्कीम पर जताया भरोसा

बहू ने जहर मिलाकर भिंडी की सब्जी सास को खिलाई:पति बोला- खाने के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत, मायके वालों के साथ रची साजिश