ममता बनर्जी के घर चाकू असलहा लेकर घुस रहा युवक गिरफ्तार, गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर, कई एजेंसियों के ID कार्ड बरामद

ममता बनर्जी के घर चाकू असलहा लेकर घुस रहा युवक गिरफ्तार, गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर, कई एजेंसियों के ID कार्ड बरामद
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में फिर सेंधमारी की कोशिश हुई है. कोलकाला पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है, जो सीएम आवास में घुसने की कोशिश कर रहा था. इस युवक की तलाशी ली गई तो चाकू और असलहा बरामद हुआ है. युवक का नाम नूर आलम है. पुलिस ने बताया कि इस युवक को सीएम के आवास के पास रोका गया है. आरोपी आवास में घुसने की कोशिश कर रहा था. आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक असलहा, चाकू और प्रतिबंधित पदार्थ के अलावा विभिन्न एजेंसियों के आईडी कार्ड मिले हैं. आरोपी की कार में पुलिस का स्टीकर लगा था. इसी में सवार होकर वह सीएम आवास तक आया था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक क्यों सीएम आवास में घुसना चाह रहा था, इसके बारे में पता किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के मंसूबे के बारे में पता करेंगे. वह इससे पहले सीएम आवास और इलाके की रेकी तो नहीं कर रहा था, इस बारे में जानकारी की जा रही है. युवक के बारे में पूरी जानकारी के लिए एजेंसियों को लगाया गया है. हालांकि, अभी सीएम दफ्तर की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. राज्य की पुलिस की तरफ से भी ऑफिशियल जानकारी का इंतजार किया जा रहा है..

Comments

Popular posts from this blog

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोविड पॉजिटिव

वाराणसी में बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बहू ने जहर मिलाकर भिंडी की सब्जी सास को खिलाई:पति बोला- खाने के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत, मायके वालों के साथ रची साजिश