भीड़ ने इंफाल में मणिपुर के मंत्री सुसिंदर मेइती के गोदाम को लगाई आग

भीड़ ने इंफाल में मणिपुर के मंत्री सुसिंदर मेइती के गोदाम को लगाई आग
आगजनी की एक और घटना में शुक्रवार की रात इंफाल में राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग और उपभोक्ता मामलों के मंत्री एल सुसींद्रो मैतेई के निजी गोदाम को निशाना बनाकर आग लगा दी गई। यह हमला मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक से एक रात पहले हुआ। 

यह घटना पूर्वी इंफाल के खुरई में शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे हुई. भीड़ ने सुसींद्रो मैतेई के निजी गोदाम को आग लगा दी और सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया। शुक्रवार रात की घटना तब हुई जब मैतेई-प्रभुत्व वाली घाटी और कुकी-प्रभुत्व वाली पहाड़ियों जैसे उरंगपत और ग्वालताबी की सीमा पर क्षेत्रों से गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोविड पॉजिटिव

वाराणसी में बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बहू ने जहर मिलाकर भिंडी की सब्जी सास को खिलाई:पति बोला- खाने के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत, मायके वालों के साथ रची साजिश