मौत से पहले आखिरी सेल्फी: खंडहर में 15 वर्षीय छात्रा के ऊपर गिरा गुंबद!

मौत से पहले आखिरी सेल्फी: खंडहर में 15 वर्षीय छात्रा के ऊपर गिरा गुंबद! 
आगरा के पास स्थित पिनाहट के प्राचीन क्योरी गांव के खंडहर में रविवार को सेल्फी लेते समय एक गुंबद के मलबे में दबकर हाईस्कूल की 15 वर्षीय छात्रा भावना की मौत हो गई। भावना परिवार के साथ शिव मंदिर में दर्शन के बाद विरासत को देखने के लिए वहां पहुंची थी। भावना एक हाईस्कूल की छात्रा थी और पिनाहट के डीपी सिंह इंटर कॉलेज में अध्ययन कर रही थी। उसकी बड़ी बहन पूजा ससुराल से आई थी। 


रविवार को सुबह 11 बजे, दोनों बहनें परिवार के साथ शिव मंदिर में दर्शन करने गईं। इसके बाद, सभी लोग लगभग 300 साल पुराने खंडहर को देखने चले गए। खंडहर घूमने के बाद, सभी लोग द्वार के पास खड़े होकर फोटो खिंचवाने लगे। भावना फोटो के बाद द्वार के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त थी, जब अचानक गुंबद का मलबा गिर गया। भावना मलबे में दब गई। लोगों के चीख-पुकार पर, मलबे को हटाने के बाद तक भावना की मृत्यु हो चुकी थी। 

इस हादसे से परिवार और गांव में दुख का माहौल पैदा हो गया। भावना का अंतिम संस्कार शाम को किया गया। पिनाहट के प्राचीन क्योरी गांव में प्रवेश द्वार 300 साल पुराना है। यह द्वार ककईया ईंट और चूने से बना हुआ है। गांव के प्रधान अंबेश वर्मा ने बताया कि प्राचीन क्योरी गांव कब्जे के बाद उजड़ गया था। दस्युता की समस्या के चलते लोग गांव छोड़कर सड़क के किनारे बस गए थे। लोग नए घरों को सड़क के पास ही बनाकर रह गए हैं। खंडहरों के रूप में उनके घरों के अवशेष आज भी मौजूद हैं।

 इस हादसे के बाद सुरक्षा के मामले में भी कदम उठाए जाने की मांग की गई है। एसडीएम बाह कृष्णानंद तिवारी ने बताया कि हादसे की रिपोर्ट पुलिस से मांगी गई है और लोगों को खंडहर में आने जाने से रोकने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोविड पॉजिटिव

वाराणसी में बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बहू ने जहर मिलाकर भिंडी की सब्जी सास को खिलाई:पति बोला- खाने के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत, मायके वालों के साथ रची साजिश