ग्वालियर में वायुसेना के जवान ने सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली.

ग्वालियर में वायुसेना के जवान ने सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली.

एयर फोर्स स्टेशन के वाच टावर पर तैनात एक जवान ने बीती रात अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आज सुबह जब बदली के लिए दूसरा जवान वाच टावर पर पहुंचा तब घटना की जानकारी मिली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। 

महाराजपुरा थाना अंतर्गत एयर फोर्स स्टेशन में पंजाब के कपूरथला का रहने वाला जसमुंदा सिंह नायक के पद पर कार्यरत था।जसमुंदा की तैनाती रविवार रात वाच टावर पर थी। सोमवार सुबह जब बदली के लिए दूसरा जवान वाच टावर पर पहुंचा तो जसमुंदा लहूलुहान हालत में मिला। उसके सीने पर उसकी सर्विस रायफल इंसास रखी थी। साथी ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी मय बल के मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना करने के बाद माना जा रहा है कि जवान ने अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर खुदकुशी की है। प्रारम्भिक जांच में आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मृत जवान के परिजन को सूचना दे दी है और मर्ग कायम करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की विवेचना शुरू कर दी है।


Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय प्रोद्योगिक संस्थानों में अप्रेंटिशिप मेला का आयोजन कराने से विभिन्न संस्थानों में अप्रेंटिशिप करने का लोगों को मिल रहा है सुनहरा अवसर

आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने जेके के तीन जिलों में 5 जगहों पर छापेमारी की

मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे: पिकअप वैन पर ट्रक पलटने से एक की मौत, दो घायल