शिवशक्ति, भीम शक्ति को टक्कर देने के लिए एकनाथ शिंदे- जोगेंद्र कवाड़े आएंगे साथ!
शिवशक्ति, भीम शक्ति को टक्कर देने के लिए एकनाथ शिंदे- जोगेंद्र कवाड़े आएंगे साथ!
एकनाथ शिंदे की बगावत ने शिवसेना को किया परेशान प्रकाश अंबेडकर ने नगर निगम और स्थानीय स्वशासन चुनावों के मद्देनजर शिवसेना को समर्थन देने का फैसला किया है। इस फैसले से साफ है कि प्रदेश में शिवशक्ति भीमशक्ति एक बार फिर एक हो जाएगी. एक तरफ जहां शिवशक्ति भीमशक्ति साथ आ रही है, वहीं शिंदे ग्रुप ने भी इस गठबंधन को टक्कर देने के लिए जोरदार तैयारी शुरू कर दी है.इस मुलाकात के बाद कावड़े मुख्यमंत्री शिंदे के साथ उनके वाहन से मुख्यमंत्री के वर्षा आवास गए।
Comments
Post a Comment