बिहार में चोरों ने चोरी कर लिया मोबाइल टावर

बिहार में  चोरों ने चोरी कर लिया मोबाइल टावर 

बिहार (बिहार) की राजधानी पटना (पटना) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां चोरों ने एक घर में लगे मोबाइल टावर को ही चोरी कर लिया। सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस भी मामले को देखकर हैरान-परेशान है। वहीं बिहार पुलिस चोरों की तलाश में जुट गया है। टावर की कीमत करीब 19 लाख रुपये बताई जा रही है।

मोबाइल कंपनी के अधिकारी पहुंचे

जानकारी के मुताबिक यह घटना पूर्व के मेकीबाग इलाके की यारपुर राजपुताना कॉलोनी की है। यहां रहने वाले ललन सिंह के घर में गुजरात टेली लिंक प्राइवेट लिमिटेड (जीटीपीएल) कंपनी का मोबाइल टावर लगा था। इसकी कीमत करीब 19 लाख रुपये बताई जा रही है। ललन सिंह ने बताया कि मोबाइल कंपनी के अधिकारी बनकर कुछ लोग उनके घर आए थे। संदिग्धों ने कहा कि कंपनी को भारी घाटा हो रहा है।

72 घंटे का सीधा संदेश टॉवर 
संदिग्धों ने ललन सिंह को बताया कि राशि के कारण कंपनी ने उन्हें मोबाइल टावर हटाने के लिए भेज दिया है। वहीं संदिग्धों की बातों में आकर ललन सिंह ने अपनी पहचान की जांच किए बिना अपनी सहमति दे दी। इसके बाद करीब 25 लोगों ने तीन दिनों तक चौबीसों घंटे काम किया। गैस एसेट से मोबाइल के टावर को काट लिया। इसके बाद सभी को एक ट्रक में भरकर ऑफर हो गए।

देखने वाले अधिकारी तो टॉवर गिरने से मिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह टावर ललन सिंह के घर में करीब 15 साल से लगा हुआ था। वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हैरानी की बात तो यह है कि कंपनी के असली लोगों को टावर चोरी के बारे में जानकारी ही नहीं हुई।

जब कंपनी के असल अधिकारियों ने मोबाइल टावरों की जांच करने के लिए पाया तो उनका टावर गिर गया। बता दें कि बिहार के सासाराम जिले में चोरों ने करीब 500 टन के लोगों का पुल भी चोरी कर लिया था।



Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय प्रोद्योगिक संस्थानों में अप्रेंटिशिप मेला का आयोजन कराने से विभिन्न संस्थानों में अप्रेंटिशिप करने का लोगों को मिल रहा है सुनहरा अवसर

आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने जेके के तीन जिलों में 5 जगहों पर छापेमारी की

मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे: पिकअप वैन पर ट्रक पलटने से एक की मौत, दो घायल