अडानी ग्रुप करेगा दुनिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी का फिर से विकास? 5,069 करोड़ रुपये की बोली लगाई।
अडानी ग्रुप करेगा दुनिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी का फिर से विकास? 5,069 करोड़ रुपये की बोली लगाई।
उन्होंने कहा, "हम अब सरकार को ब्योरा भेजेंगे। सरकार उसपर विचार करेगी और अंतिम मंजूरी देगी। " बोली पूरे 20,000 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए थी। परियोजना को लेकर कुल समयसीमा सात साल है। यह क्षेत्र 2.5 वर्ग किलोमीटर में फैला है। परियोजना के तहत झुग्गियों में रह रहे 6.5 लाख लोगों का पुनर्वास करना है।
यह परियोजना विभिन्न जटिलताओं के कारण कई साल से अटकी पड़ी थी। सफल बोलीदाता को मध्य मुंबई में लाखों वर्ग फुट के आवासीय और वाणिज्यिक स्थान बेचकर कमाई करने का मौका मिलेगा। दक्षिण कोरिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की इकाइयों सहित कुल आठ बोलीदाता अक्टूबर में आयोजित बोली पूर्व बैठक में शामिल हुए थे। उनमें से तीन ने परियोजना के लिए बोली लगाई थी। तीसरा बोलीदाता नमन ग्रुप था, जिसकी बोली पात्र नहीं पायी गयी।
सरकार ने सफल बोलीदाता के चयन के लिये कम से कम 20,000 करोड़ रुपये नेटवर्थ की शर्त रखी थी। ऊंची बोली लगाने वाले की परियोजना आवंटित करने से पहले तकनीकी और वित्तीय योग्यता का आकलन किया जाएगा।
Comments
Post a Comment