आफताब को ले जा रही वैन पर हमले की कोशिश:फोरेंसिक लैब के बाहर 4-5 लोग तलवार लेकर दौड़े; कहा- हम उसके 70 टुकड़े करने आए थे
आफताब को ले जा रही वैन पर हमले की कोशिश:फोरेंसिक लैब के बाहर 4-5 लोग तलवार लेकर दौड़े; कहा- हम उसके 70 टुकड़े करने आए थे
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को ले जा रही वैन पर 4-5 लोगों ने हमले की कोशिश की है। जैसे ही उसे पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद फोरेंसिक साइंस लैब से ले जाया जा रहा था तभी इन लोगों ने वैन का पीछा किया। इनमें से 4-5 लोगों के हाथों में तलवारें थीं। पुलिस ने हमलावरों को काबू करने के लिए रिवॉल्वर निकाल ली। हालांकि फायरिंग नहीं की। दो हमलावर को हिरासत में लिया गया है।
एक हमलावर ने बताया कि 15 लोग गुरुग्राम से आए थे और सुबह 11 बजे से ही FSL के बाहर घात लगाकर बैठे थे। ये लोग गाड़ी में कई सारी तलवारें और हथौड़े लेकर आए थे। उसने कहा कि हमारी बहन बेटी को जिसने 35 टुकड़ों में काटा उस आफताब को हम 70 टुकड़ों में काटने आए थे।
बंदियों को जेल से लाने-ले जाने की जिम्मेदारी थर्ड बटालियन के पास है। जिस वक्त आफताब की वैन पर हमला हुआ, उस वक्त वैन में एक सब इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिस वाले थे। पुलिस की वैन पूरी तरह सुरक्षित है। जेल पहुंचने पर आफताब का मेडिकल चेकअप हुआ। उसकी सुरक्षा को लेकर एक बैठक भी हुई। इस बीच श्रद्धा का परिवार दिल्ली में हौज खास डीसीपी ऑफिस पहुंच गया है।
Comments
Post a Comment