आफताब को ले जा रही वैन पर हमले की कोशिश:फोरेंसिक लैब के बाहर 4-5 लोग तलवार लेकर दौड़े; कहा- हम उसके 70 टुकड़े करने आए थे

आफताब को ले जा रही वैन पर हमले की कोशिश:फोरेंसिक लैब के बाहर 4-5 लोग तलवार लेकर दौड़े; कहा- हम उसके 70 टुकड़े करने आए थे

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को ले जा रही वैन पर 4-5 लोगों ने हमले की कोशिश की है। जैसे ही उसे पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद फोरेंसिक साइंस लैब से ले जाया जा रहा था तभी इन लोगों ने वैन का पीछा किया। इनमें से 4-5 लोगों के हाथों में तलवारें थीं। पुलिस ने हमलावरों को काबू करने के लिए रिवॉल्वर निकाल ली। हालांकि फायरिंग नहीं की। दो हमलावर को हिरासत में लिया गया है।


एक हमलावर ने बताया कि 15 लोग गुरुग्राम से आए थे और सुबह 11 बजे से ही FSL के बाहर घात लगाकर बैठे थे। ये लोग गाड़ी में कई सारी तलवारें और हथौड़े लेकर आए थे। उसने कहा कि हमारी बहन बेटी को जिसने 35 टुकड़ों में काटा उस आफताब को हम 70 टुकड़ों में काटने आए थे।


 बंदियों को जेल से लाने-ले जाने की जिम्मेदारी थर्ड बटालियन के पास है। जिस वक्त आफताब की वैन पर हमला हुआ, उस वक्त वैन में एक सब इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिस वाले थे। पुलिस की वैन पूरी तरह सुरक्षित है। जेल पहुंचने पर आफताब का मेडिकल चेकअप हुआ। उसकी सुरक्षा को लेकर एक बैठक भी हुई। इस बीच श्रद्धा का परिवार दिल्ली में हौज खास डीसीपी ऑफिस पहुंच गया है।




Comments

Popular posts from this blog

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोविड पॉजिटिव

वाराणसी में बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बहू ने जहर मिलाकर भिंडी की सब्जी सास को खिलाई:पति बोला- खाने के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत, मायके वालों के साथ रची साजिश