बीएमसी चुनाव में उद्धव ठाकरे से आमने सामने टक्कर के लिए, शिंदे फडवणीस ने राज ठाकरे से की मुलाकात.
बीएमसी चुनाव में उद्धव ठाकरे से आमने सामने टक्कर के लिए, शिंदे फडवणीस ने राज ठाकरे से की मुलाकात.
मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा उपचुनाव से उम्मीदवार पीछे लेने के बाद बीजेपी की निगाहें अब आने वाले बीएमसी चुनाव पर टिकी हुई हैं... राजनीतिक जानकारों की माने तो इसके लिए बीजेपी के नेता अपनी अगली रणनीति पर काम करने लगे हैं.. दीवाली के मौके पर सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस का मनसे प्रमुख राज ठाकरे के घर जाना इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.. जहां दीवाली मनाने के बहाने तीनों नेताओं ने राज ठाकरे के घर पर मुलाकात की....मुलाकात के पहले शिंदे - फडणवीस की जोड़ी ने शिवाजी पार्क में दीपोत्सव का बटन दबाया.. जिसका कई सालों से मनसे प्रमुख राज ठाकरे आयोजन कर रहे हैं... इलेक्ट्रिक बटन दबते ही पूरा शिवाजी पार्क रंगबिरंगी रोशनियों से जगमग हो उठा....
बीएमसी चुनाव से पहले तीनों नेताओं की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. संभावना ये है कि बीजेपी, बालासाहेब की शिवसेना और मनसे तीनों पार्टियां मिलकर बीएमसी चुनाव में उध्दव ठाकरे को चुनौती पेश करेंगी. और इसमें राज ठाकरे की भूमिका काफी अहम है... ऐसे में अगर ये संभावित गठबंधन हुआ, तो स्थानीय स्तर पर एक नये सियासी समीकरण की शुरूआत हो सकती है...जो उध्दव गुट के लिए चुनौती पेश कर सकता है...
Comments
Post a Comment