वर्धा-बडनेरा सेक्शन पर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जिससे रेल यात्रियों को हुई काफी परेशानी.
वर्धा-बडनेरा सेक्शन पर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जिससे रेल यात्रियों को हुई काफी परेशानी.
दिवाली पर रेल यात्रियों के लिए असुविधाजनक खबर सामने आई है. अमरावती के पास तिमटाला से मालखेड रेलवे लाइन पर रविवार देर रात एक मालगाड़ी के लगभग 20 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे लाइन पर यातायात बाधित हो गया, जबकि नागपुर-मुंबई मार्ग पर कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया और कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जिससे रेल यात्रियों को काफी असुविधा हुई. भुसावल विभाग ने जानकारी दी है कि रेल यात्रियों की जानकारी के लिए विभिन्न स्टेशनों पर सहायता केंद्र खोले गए हैं.
इंजन वाली मालगाड़ी पटरी से उतरी
अमरावती के पास तिमटाला से मालखेड के बीच मुख्य रेलवे लाइन पर रविवार देर रात करीब 11 बजे एक कोयला ट्रेन के करीब 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. इंजन पटरी के किनारे गिर गया, जबकि कुछ डिब्बे पटरी पर पलट गए. इससे रेल यातायात ठप हो गया. इस बीच नागपुर, मुंबई जाने वाले ट्रैफिक को नरखेड़ होते हुए डायवर्ट कर दिया गया है. कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे के डिब्बों को पटरी से उतारने का काम युद्धस्तर पर जारी था. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. यह घटना रेलवे के नागपुर मंडल की है. यातायात को सुचारू बनाने का काम युद्धस्तर पर तेज कर दिया गया है.
56 ट्रेनों के यातायात पर प्रभाव हुआ
हादसे के कारण इस रूट पर ट्रेन का आवागमन ठप हो गया. इसके चलते करीब 56 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. इस हादसे के कारण नागपुर से बडनेरा और बडनेरा से नागपुर रेलवे लाइन दोनों पर यातायात ठप हो गया है. इस मालगाड़ी से कोयले का परिवहन किया जा रहा था.
23.10.2022 को लगभग 23.15 बजे नागपुर डिवीजन के वर्धा-बडनेरा सेक्शन पर मालखेड और तिमटाला स्टेशनों के बीच 20 लोडेड कोयला वैगन पटरी से उतर गए, जिसके परिणामस्वरूप इस खंड पर डाउन और अप लाइन प्रभावित हुई. जिसके कारण कई ट्रेनों को रद्द या मार्ग में परिवर्तन या शॉर्ट टर्मिनेट किया था. यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इससे होने वाली असुविधा को सहन करें.
Comments
Post a Comment