दीवाली की सुबह दिल्‍ली की हवा हुई खराब, इंडेक्स में दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर

दीवाली की सुबह दिल्‍ली की हवा हुई खराब, इंडेक्स में दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर
नई दिल्‍ली : स्विट्जरलैंड के IQAir द्वारा मापे गए एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (वायु गुणवत्‍ता सूचकांक) के अनुसार, दिल्‍ली इस समय दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है. पाकिस्‍तान का लाहौर शहर इस मामले में दूसरे स्‍थान पर आता है. वर्ल्‍ड AQI की वेबसाइट सबसे प्रदूषित शहरों के रूप में कतर के बाद भारत को दूसरे स्‍थान पर दर्शाती है, इस सूची में दिल्‍ली भी शामिल है. हालांकि दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्‍ली, एशिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्‍ट में नहीं है, इसमें भारत के 8 शहर हैं. 
SAFAR के डेटा बताते हैं कि दिल्‍ली में प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्‍सेदारी 2 से 3 फीसदी है, पिछले साल की तुलना में इस बार इसमें करीब 15 फीसदी की कमी आई है. प्रदूषक PM2.5 का स्तर वर्तमान में दक्षिण दिल्ली में ग्रेटर कैलाश में करीब 400 MM प्रति माइक्रोग्राम है जो कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) की 5 माइक्रोग्राम (वार्षिक औसत) की सुरक्षित सीमा से करीब 80 गुना है.  दिल्‍ली का वायु गुणवत्‍ता स्‍तर आज सुबह बेहद खराब (very poor) में पहुंच गया. पटाखों और पराली जलने के कारण प्रदूषण की स्थिति पर विपरीत अधर पड़ा है. 


दिल्‍ली का AQI आज सुबह छह बजे 298 मापा गया. बता दें कि शून्‍य से 50 तक के AQI को अच्‍छे (good), 51 से 100 के बीच को संतोषजनक (satisfactory), 101 से 2000 के बीच के AQI को मॉडरेट (moderate) और 200 से 300 के बीच के AQI को पुअर (poor)की श्रेणी में रखा जाता है. 301 से 400 के बीच के स्‍तर को बेहद खराब (very poor) और 401 से 500 के बीच के स्‍तर को सीवियर (severe) की श्रेणी में रखा जाता है. रविवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में 24 घंटे का AQI औसत 259 था जो कि दीपावली के पूर्व सात दिनों में सबसे कम था. तापमान और हवा की गति कम होने के बाद रातों-रात प्रदूषण का स्तर बढ़ गया और लोगों ने दिल्ली के कई हिस्सों में पटाखे फोड़े. खेत में आग लगने की संख्या बढ़कर 1,318 हो गई, जो इस सीजन में अब तक का सबसे अधिक है. 

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय प्रोद्योगिक संस्थानों में अप्रेंटिशिप मेला का आयोजन कराने से विभिन्न संस्थानों में अप्रेंटिशिप करने का लोगों को मिल रहा है सुनहरा अवसर

आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने जेके के तीन जिलों में 5 जगहों पर छापेमारी की

मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे: पिकअप वैन पर ट्रक पलटने से एक की मौत, दो घायल