देश व राज्यों से बडी़ खबरें
देश व राज्यों से बडी़ खबरें
1. HCL के शिव नाडर भारतीय दानवीरों में टॉप पर, रोजाना 3 करोड़ रुपए दान किए

भारत के सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट में HCL के फाउंडर शिव नाडर सबसे ज्यादा दान देने वाले अरबपतियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं। वहीं विप्रो कंपनी के फाउंडर अजीम प्रेमजी खिसक कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। शिव नाडर ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के दौरान 1,161 करोड़ रुपए का दान दिया। प्रतिदिन के हिसाब से यह 3.18 करोड़ रुपए होता है। वहीं, अजीम प्रेमजी ने इस साल 484 करोड़ रुपए दान दिया, जो प्रतिदिन 1.32 करोड़ रुपए होता है।
2. 38 मंत्रालयों और विभागों में भरी जाएंगी 10 लाख नौकरियां, 75 हजार लोगों से शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर 2023 तक 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। इस मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव की लॉन्चिंग वे धनतेरस के दिन, यानी 22 अक्टूबर से करेंगे। इस दिन 75 हजार लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया है कि 10 लाख नौकरियां केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों के जरिए भरी जाएंगी। PM मोदी ने इस साल जून में इन विभागों में मैन पावर की समीक्षा की थी!
3. दिल्ली में पटाखा बैन हटाने की याचिका खारिज, SC ने कहा- त्योहार मनाने के और भी तरीके हैं
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पटाखा जलाने पर लगे बैन के खिलाफ दाखिल याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि लोगों को साफ हवा में सांस लेने दीजिए। त्योहार मनाने के और भी तरीके हैं। आप मिठाइयों पर पैसे खर्च कर सकते हैं। दिल्ली सरकार के पटाखा बैन के फैसले के खिलाफ यह याचिका भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दाखिल की थी।
4. ब्रिटिश PM लिज ट्रस का इस्तीफा, कहा- वादे पूरी नहीं कर सकीं, पार्टी सांसद ही बना रहे थे दबाव
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। वो अगला प्रधानमंत्री चुने जाने तक पद पर बनी रहेंगी। इस्तीफे के बाद लिज ने कहा कि मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, उन्हें पूरा नही कर सकी। इसका अफसोस है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिज के बाद कंजर्वेटिव पार्टी के संसदीय दल के नय नेता के तौर पर भारतीय मूल के ऋषि सुनक को सबसे काबिल दावेदार बताया जा रहा है!
5. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में धांधली का आरोप, थरूर के एजेंट से मिस्त्री बोले- आप के दो-दो चेहरे
शशि थरूर के चीफ पोलिंग एजेंट सलमान सोज ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था। इस पर कांग्रेस के सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने सोज पर निशाना साधा। मिस्त्री ने कहा- माफी चाहूंगा पर आपके दो चेहरे हैं। एक मेरे सामने था, जिसमें आप हमारे जवाबों से संतुष्ट थे। दूसरा वो, जिसमें आप मीडिया के सामने जाकर ये सारे आरोप लगाने लगे।
Comments
Post a Comment