आज का इतिहास

                 आज का इतिहास
29 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ:---
इंग्लैंड में पहले मैरिज ब्यूरो की शुरुआत 1650 में हुई।
अमेरिका के युद्ध विभाग ने 1789 में स्थायी सेना स्थापित की।
मद्रास चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की स्थापना 1836 में हुई।
इटली ने 1911 में ऑटोमन साम्राज्य के ख़िलाफ़ युद्ध की घोषणा की।
टेलीफोन से पहला अंतरमहाद्वीपीय संदेश 1915 में भेजा गया।
अमेरिका और मैक्सिको के बीच टेलीफोन सेवा की शुरुआत 1927 में हुई।
कोलकाता में बिड़ला तारामंडल 1962 को खुला।
बंगाल की खाड़ी में 1971 को चक्रवातीय तूफान से करीब 10 हज़ार लोगों की मौत हुई।
सोवियत संघ ने 1977 में स्पेस स्टेशन साल्युत 6 को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया।
पोप जॉन पॉल प्रथम की रहस्यमय हालात में 1978 को मौत हो गई थी। वे केवल 33 दिनों पहले पोप चुने गए थे और बिस्तर पर पढ़ाई करते-करते अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी
29 सितंबर को जन्मे व्यक्ति :---
दुनिया के जाने-माने फिजिसिस्‍ट एनरिको फर्नी का जन्‍म 1901 को हुआ था।
भारत के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बृजेश मिश्र का जन्म 1928में हुआ।
अभिनेता, निर्माता-निर्देशक महमूद अली का जन्‍म 1932 में हुआ था।
ईरान के पाँचवें राष्ट्रपति मोहम्मद ख़ातमी का जन्म 1943 में हुआ।
भारत के 38वें मुख्य न्यायाधीश एस. एच. कपाड़िया का जन्म 1947 में हुआ।
29 सितंबर को हुए निधन:---
डीजल इंजन का आविष्‍कार करने वाले रुडॉल्‍फ डीजल का निधन 1913 में हुआ था।
प्रसिद्ध महिला क्रांतिकारी मातंगिनी हज़ारा का निधन 1942 में हुआ।
पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध क्रांतिकारी गोपाल सेन का निधन 1944 में हुआ।
मिस्र के राष्ट्रपति गमाल अब्दुल नासिर का निधन 1970 में हुआ।
मलयालम भाषा की प्रसिद्ध कवियित्री बालमणि अम्मा का निधन 2004 में हुआ।
29 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव:---
विश्व हृदय दिवस (World Heart Day)

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय प्रोद्योगिक संस्थानों में अप्रेंटिशिप मेला का आयोजन कराने से विभिन्न संस्थानों में अप्रेंटिशिप करने का लोगों को मिल रहा है सुनहरा अवसर

आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने जेके के तीन जिलों में 5 जगहों पर छापेमारी की

मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे: पिकअप वैन पर ट्रक पलटने से एक की मौत, दो घायल