रूस के स्कूल में गोलीबारी, 13 की मौत, 21 घायल, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली.

रूस के स्कूल में गोलीबारी, 13 की मौत, 21 घायल, हमलावर ने खुद को भी  मारी गोली.

टास के अनुसार एक बंदूकधारी ने सोमवार को रूसी शहर इजेव्स्क के एक स्कूल में गोलियां चला दीं। समाचार एजेंसी एपी ने गोलीबारी में 9 लोगों के मारे जाने और 20 के घायल होने की खबर दी है। हमलावर ने खुद को गोली से उड़ा लिया।
मध्य रूस के इजेव्स्क में एक स्कूल में गोलीबारी की खबर आई है। इसमें 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 21 घायल हैं। यूक्रेन जंग के बीच इस खबर से सनसनी फैल गई। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास (TASS) ने यह खबर दी।  गोलीबारी की घटना इजेव्स्क के स्कूल नंबर 88 में हुई। हमलावर ने गोलीबारी क्यों की, यह अभी पता नहीं चला है।

रिपोर्ट्स के अनुसार एक बंदूकधारी ने सोमवार को रूसी शहर इजेव्स्क के एक स्कूल में गोलियां चला दीं। टेलीग्राम मैसेंजर ऐप पर एक बयान में क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंडर ब्रेचलोव ने कहा कि स्कूल में सुरक्षा व राहत व बचाव टीमें पहुंच गई हैं। गवर्नर ने बताया कि हमलावर ने खुद को गोली से उड़ा लिया है। घायलों में 14 बच्चे और सात वयस्क शामिल हैं। उदमुर्तिया के गवर्नर अलेक्जांद्र ब्रेचालोव ने एक वीडियो जारी करके बताया कि अज्ञात बंदूकधारी ने स्वयं को भी गोली मार ली।

गर्वनर ने बताया कि जिस स्कूल में हमला हुआ है, उसमें पहली से 11वीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाया जाता है। उन्होंने बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। समिति ने बताया कि बंदूकधारी ने काले रंग की ‘टी-शर्ट’ पहन रखी थी, जिस पर ‘‘नाजी चिह्न’’ बने थे। इस बारे में अभी और कोई जानकारी नहीं दी गई है कि हमलावर कौन था और उसका मकसद क्या था। इझेवस्क में करीब 6,40,000 लोग रहते हैं। यह मध्य रूस के उराल पर्वतीय क्षेत्र के पश्चिम में स्थित है।

Comments

Popular posts from this blog

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोविड पॉजिटिव

वाराणसी में बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बहू ने जहर मिलाकर भिंडी की सब्जी सास को खिलाई:पति बोला- खाने के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत, मायके वालों के साथ रची साजिश