जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली लगने से मौत

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली लगने से मौत

      जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की शुक्रवार को गोली लगने के कारण मौत हो गई. जापानी मीडिया द्वारा यह जानकारी दी गई है. उनको उस वक्त गोली लगी जब वह नारा प्रान्त में एक भीड़ को संबोधित कर रहे थे. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और जब अस्पताल ले जाया गया था तो वह कोमा में थे. जापान में बंदूक हिंसा की घटनाएं दुर्लभ हैं. यह एक ऐसा देश है, जहां हैंडगन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Comments

Popular posts from this blog

मेरठ अग्निकांड मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया अपना फैसला

तीनों सेना प्रमुखों ने अग्निपथ स्कीम पर जताया भरोसा

बहू ने जहर मिलाकर भिंडी की सब्जी सास को खिलाई:पति बोला- खाने के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत, मायके वालों के साथ रची साजिश