टूट गई धर्म की दीवार: मुस्लिम लड़की ने बदला धर्म, हिंदू बनकर लड़के से रचाई शादी

टूट गई धर्म की दीवार: मुस्लिम लड़की ने बदला धर्म, हिंदू बनकर लड़के से रचाई शादी



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अतरौलिया क्षेत्र में स्थित मंदिर परिसर का माहौल उस समय एक नई इबारत को लिख गया. जब एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपना कर अपने हिंदू प्रेमी के गले में वरमाला डालकर उसे अपना जीवन साथी बना लिया. मंदिर परिसर में सात फेरों के साथ प्रेमी युगल को परिजनों व गणमान्य लोगों द्वारा नवदंपत्ति को खुशमय जीवन का आर्शीवाद दिया गया.
जानकारी के मुताबिक,

अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव निवासी सूरज को 2 वर्ष पहले हैदरपुर खास गांव की एक मुस्लिम लड़की मोमिन खातून से प्रेम हो गया. दोनों का प्यार जब परवान चढ़ा तो वे परिजनों के चोरी छुप-छुप कर मिलने-जुलने और एक साथ जीने मरने की कसम खाने लगे. लेकिन इस बात की जानकारी जब लड़की के घरवालों को हुई तो धर्म के कारण ऐतराज जताने लगे, जबकि प्रेमी के परिजनों को कोई ऐतराज नहीं था.

यही नहीं. प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी व उसके परिजनों पर दबाव भी बनाया कि वे इस्लाम धर्म को अपना ले. लेकिन प्रेमिका ने मना कर दिया. इसी बीच दोनों ने शादी करने की ठानी और धर्म की आड़े आ रही दीवार को तोड़ने का फैसला किया. दोनों ने आज क्षेत्र के सम्मो माता मंदिर में हिन्दू रिति रिवाज से शादी की. 

इस दौरान नवदंपत्ति के घर वालें व क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे.
मंदिर परिसर में आए हुए परिजन ने दोनों वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया. इस दौरान लड़के के परिजन इस शादी से काफी खुश दिखे. परिजनों ने बताया कि उनके लड़के ने मुस्लिम युवती से शादी की और वे सेन्दूरदान के बाद वे नवदंपत्ति को आर्शिवाद देकर सम्मोमाता मंदिर से घर लाए है.

Comments

  1. ये जो आप ने टाइटल दिया है, क्या आप ऐसा ही टाइटल देते अगर लड़का मुस्लिम होता?
    अगर इसके विपरित होता तो, वो लव जिहाद कहलाता। और गोदी मिडिया पुरा देश सर पर उठा लेती। भगवाधारी देश में कोहराम मचा देते।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय प्रोद्योगिक संस्थानों में अप्रेंटिशिप मेला का आयोजन कराने से विभिन्न संस्थानों में अप्रेंटिशिप करने का लोगों को मिल रहा है सुनहरा अवसर

आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने जेके के तीन जिलों में 5 जगहों पर छापेमारी की

मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे: पिकअप वैन पर ट्रक पलटने से एक की मौत, दो घायल