छपरा एक्सप्रेस ट्रेन में धुंआ उठने से हड़कंप, कूदकर भागने लगे यात्री हुए घायल
छपरा एक्सप्रेस ट्रेन में धुंआ उठने से हड़कंप, कूदकर भागने लगे यात्री हुए घायल
July 13, 2022
मुंबई से जौनपुर होते हुए छपरा जाने वाली छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे से जनरेटर रुम और एक जनरल बोगी में धुंआ उठने से हड़कंप मच गया। इसे देखते हुए चालक ने बीच रास्ते में ही ट्रेन को रोक दिया,जिसके बाद जनरल बोगी में सवार यात्री कूदकर भागने लगे। इससे कई यात्री चुटहिल भी हो गए हैं। वहीं, एक घंटे बाद किसी तरह ट्रेन मड़ियाहूं स्टेशन पर लाई गई। जहां खड़ी है। ट्रेन के गार्ड के मुताबिक इस समय ट्रेन में प्रेशर ठीक से नहीं बन पा रहा है।मुंबई से जौनपुर होते हुए छपरा जाने वाली गाड़ी नंबर 11059 छपरा एक्सप्रेस अपने आ रही थी। ट्रेन जंघई-जफराबाद रेल प्रखंड पर बरसठी क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास पहुंची थी की करीब 12 बजकर 05 मिनट पर ट्रेन के पीछे जनरेटर की बोगी में से तेज धुंआ निकलने लगा। अभी कुछ लोग समझ पाते की यह धुआ जनरेटर रुम के बगल पीछे के जनरल बोगी में फैल गया।आग लगने की हल्ला मचाते हुए यात्री और ट्रेन के गार्ड ने जंजीर खींची, साथ ही इसकी जानकारी ट्रेन के लोको पायलट को दी गई, जिसने स्थिति को समझते हुए ट्रेन को बरसठी व भन्नौर रेलवे स्टेशन के बीच भगवानपुर गांव के पास रोक किया, फिर क्या ट्रेन में सवार यात्रियों में आग लगने की खबर फैल गई और वे कूदकर भागने लगे। इस दौरान एक बच्ची समेत कई लोग चुटहिल हो गए।बताते हैं कि दोपहर 1.05 मिनट पर टेक्नीशियन द्वारा धुंआ किसी तरह इसपर काबू पाया गया। जिसके बाद धीरे-धीरे ट्रेन मड़ियाहूं स्टेशन पर लाई गई। जहां अभी तक खड़ी है। ट्रेन के गार्ड फूलचंद के मुताबिक प्रेशर न बनने के कारण ट्रेन को रोका गया है। वहीं, गर्मी से यात्री भी परेशान दिख रहे हैं
Comments
Post a Comment