विदेश से मनीआर्डर प्राप्त करने में भारत सबसे आगे, साल 2021 में मिले 87 अरब डॉलर
विदेश से मनीआर्डर प्राप्त करने में भारत सबसे आगे, साल 2021 में मिले 87 अरब डॉलर
भारत को 2021 में विदेशों से मनीऑर्डर के रूप में 87 अरब डॉलर मिले और इस मामले में वह शीर्ष पर रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में यह कहा गया है. डब्ल्यूएचओ की शरणार्थियों और प्रवासियों पर पहली रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आज दुनिया में प्रत्येक 8 में से 1 व्यक्ति यानी करीब एक अरब प्रवासी है.
इसमें कहा गया है कि डॉलर के रूप में विदेशों से मनीऑर्डर प्राप्त करने में शीर्ष पांच देश भारत, चीन, मेक्सिको, फिलिपीन और मिस्र हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में 87 अरब डॉलर प्राप्त करने के साथ भारत निम्न और मध्यम आय वाले देशों की श्रेणी में शीर्ष पर है. वहीं चीन और मेक्सिको ने 53 अरब डॉलर, फिलीपीन ने 36 अरब डॉलर तथा मिस्र ने 33 अरब डॉलर प्राप्त किये.
अगर स्रोत की बात की जाए, तो अमेरिका से सबसे ज्यादा पैसा भारत आया. उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और स्विट्जरलैंड का स्थान रहा. रिपोर्ट में कहा गया है, इस साल भी विदेशों से पैसा आने के मामले में देश की स्थिति बेहतर रहने की उम्मीद है लेकिन कोविड-19 संकट के कारण चुनौतियां भी है.
इसमें कहा गया है कि विदेश मनीऑर्डर पलायन करने वाले प्रवासियों के साथ-साथ उनके परिवार एवं मित्रों के लिये एक ‘महत्वपूर्ण और सकारात्मक’ आर्थिक परिणाम है, जो उनसे दूर स्वदेश में होते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीयों द्वारा स्वदेश धन भेजने से बड़ी मात्रा में यहां विदेशी मुद्रा आती है. यह राशि सालाना प्रत्यक्ष विदेशी निवश के औसत 60 अरब डॉलर से अधिक है. भारत कई सालों से विदेश से पैसा आने के मामले में आगे बना हुआ है.
Comments
Post a Comment