फाल्ट होने का हवाला देते विद्युत विभाग के जेई, कुछ क्षेत्रों में जमकर करते हैं लाइट की कटौती

फाल्ट होने का हवाला देते विद्युत विभाग के जेई, कुछ क्षेत्रों में जमकर करते हैं लाइट की कटौती

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियां उड़ाता जनपद का विद्युत विभाग, 

जौनपुर जिले की विद्युत विभाग सप्लाई की व्यवस्था होती जा रही हैं दिन पर दिन बेपटरी आपको बताते चले की दिन भर में कम से कम दस से पन्द्रह बार कटती हैं लाइट वही जानकारी के लिए क्षेत्रीय जेई को जब फोन मिलाया जाता है तो जेई साहब का नहीं उठता है फोन और जब यदा कदा फोन उठता भी हैं तो एक ही जुमला होता है बेचारे जेई साहब के पास की 33 हजार लाइन में फाल्ट हो गया है लाइट बन रही हैं जबकि एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने विद्युत समस्याओं को लेकर प्रदेश भर के विद्युत विभाग अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि विद्युत की समस्या ना हो 24 घंटे लाइट कम से कम जनता को मिलती रहे मुख्यमंत्री के आदेश और निर्देशों का उल्लंघन कर रहा हैं जनपद का विद्युत विभाग, जहाँ नित्य दिन की यह बन गई है दिनचर्या, विद्युत विभाग की नजरों में नगर का एक नम्बर क्षेत्र एवं दो नम्बर सप्लाई क्षेत्र हुआ अछुता जहाँ नहीं जाती हैं विभाग से लेकर जिले के उच्चाधिकारियों की नजर आखिर विभाग कब तक फाल्ट का बहाना बनाते हुए जनता को बनाएगा बेवकूफ, कब सुधरेगी विद्युत विभाग की फाल्ट की समस्या, भीषण गर्मी में पसीने से तरबतर हो रही हैं जनता उच्चाधिकारी कब लेंगे मामले का संज्ञान, कब मिलेगी विद्युत विभाग की समस्याओं से निजात

Comments

Popular posts from this blog

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोविड पॉजिटिव

वाराणसी में बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बहू ने जहर मिलाकर भिंडी की सब्जी सास को खिलाई:पति बोला- खाने के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत, मायके वालों के साथ रची साजिश