नितिन देशमुख का आरोप , मुझे जबरन किया गया था अगवा , कहा मैं हमेशा से ही शिवसैनिक हु और रहुगा
न्यूज़ व विज्ञापन के लिए संपर्क करें सैय्यद मोहम्मद कुमैल मोबाइल नंबर 7518866187मुंबई I महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिवसेना नेता नितिन देशमुख ने बड़ा दावा किया है. एकनाथ शिंदे के खेमे में शामिल अकोला से विधायक नितिन देशमुख ने नागपुर एयरपोर्ट पहुंचकर आरोप लगाया कि उन्हें सूरत में किडनैप करके रखा गया था. नितिन देशमुख जो एकनाथ शिंदे के साथ सूरत में मौजूद थे कहा कि वे उद्धव ठाकरे और बाला साहब ठाकरे के शिवसैनिक हैं.
उनके इस बयान से शिवसेना के उस दावे पर मुहर लगती दिख रही है जिसमें पार्टी ने शिवसेना नेताओं को जबरन सूरत के होटल में किडनैप किए जानी की बात कही थी. शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने कहा है कि 100-150 पुलिसकर्मी मुझे अस्पताल ले गए और इस बात का नाटक किया गया है कि मुझपर अटैक हुआ है. वे मेरा ऑपरेशन करना चाहते थे, जिससे मुझे नुकसान पहुंचा सकें. भगवान की कृपा से मैं ठीक हूं. मैं उद्धव ठाकरे के साथ हूं.
शिवसेना ने इससे पहले भी गुजरात पुलिस पर विधायक नितिन देशमुख को सूरत के होटल में पीटे जाने का आरोप लगाया था. सूरत के स्थानीय शिवसेना नेता परेश खेर ने कहा था कि नितिन देशमुख होटल से निकलकर एक चौराहे पर आए, जहां उन्होंने हम लोगों से मुंबई जाने के लिए मदद मांगी थी. तभी वहां पुलिस पहुंच गई और उन्हें पकड़कर वापस होटल ले गई. जिसका नितिन देशमुख के विरोध करने पर पुलिस ने उन्हें पीटा.
वहीं इस पूरी घटना को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया था कि भाजपा ने उनके 9 विधायकों का अपहरण कर लिया है. उनके विधायक वापस मुंबई आना चाहते हैं, लेकिन उन्हें वापस नहीं आने दिया जा रहा है. वहीं विधायक नितिन देशमुख की पत्नी ने मंगलवार को अकोला पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
Comments
Post a Comment