संपत्ति विवाद को लेकर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या से सनसनी,
न्यूज़ व विज्ञापन के लिए संपर्क करें सैय्यद मोहम्मद कुमैल मोबाइल नंबर 7518866187संपत्ति विवाद को लेकर पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या से सनसनी,
गोलियों की गूंज से गांव में पसरा सन्नाटा, पुलिस मौके पर,
आजमगढ़। मंगलवार की देर रात संपत्ति विवाद के मामले में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। वारदात करने के बाद आरोपित असलहा समेत भाग निकलने में सफल रहा। गोलियों की गूंज के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। घरों में दुबके ग्रामीण निकले जब कप्तानगंज पुलिस गांव में जा पहुंची। एसपी अनुराग आर्य घटनास्थल पर पहंच क्राइम सीन देखने के बाद पीडि़त परिवार से घटना की जानकारी लेने में जुटे रहे।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गन्धारी गांव निवासी श्रीनारायण के पुत्रों में मनोज सिंह, मनीष सिंह और संदीप सिंह हैं। मनोज का अपने परिवार में ही संपत्ति बंटवारे का मामला चल रहा है।
ग्रामीणों के मुताबिक पिता श्रीनारायण से मनोज का विवाद मंगलवार की सुबह में हुआ था, लेकिन उस समय गांव के लोगों ने मामले को सुलझा दिया। रात हुआ तो दिन की टीस फिर कहासुनी में बाहर निकली तो पिता श्रीनारायण और छोटे भाई मनीष सिंह का खून बहाने के बाद ही शांत हुई।
दरअसल कहासुनी के दौरान गोली चल गई, जो श्रीनारायण को जा लगी। मनीष उस समय मौके पर नही था लेकिन गोली चलने और पिता की चीख सुनकर बचाने दौड़ा तो उसे भी गोली मार दी गयी1 चाची अवधराजी बचाने के लिए दौड़ी तो उनके उपर भी हमला किया गया।
घटना की जानकारी होते ही एसओ संजय कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। एसपी ने बताया कि भूमि विवाद का मामला है।
Comments
Post a Comment