देश भर में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि इस योजना के तहत फॉर्म भरने वालों को इस बात का प्रमाण पत्र देना होगा कि उन्होंने किसी तरह के विरोध प्रदर्शनों या आगजनी में नहीं लिया है भाग
न्यूज़ व विज्ञापन के लिए संपर्क करें सैय्यद मोहम्मद कुमैल मोबाइल नंबर 7518866187बड़ी खबर
सैय्यद मोहम्मद कुमैल
************************************
देश भर में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि इस योजना के तहत फॉर्म भरने वालों को इस बात का प्रमाण पत्र देना होगा कि उन्होंने किसी तरह के विरोध प्रदर्शनों या आगजनी में नहीं लिया है भाग
जो लोग आगजनी या विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं .....
उनका नाम यदि एफआईआर में है.... तो वे इस योजना के तहत नहीं भर सकते फॉर्म
रक्षा मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पांडे ने कहा..... अनुशासन भारतीय सेना की नींव है.... यहां आगजनी या विरोध प्रदर्शन की नहीं है कोई जगह
*लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पांडे ने कहा ......सभी को इस बात के लिए सर्टिफिकेट देना होगा कि उन्होंने किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन या तोड़ फोड़ में नहीं लिया है भाग ........इसके लिए उन्हें देना होगा पुलिस वेरिफिकेशन*
*लेफ्टिनेंट जनरल अरुण पुरी ने कहा..... अगर किसी भी अभ्यर्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ होगा...... तो वह सेना में नहीं हो सकेगा शामिल*
*अभ्यर्थियों को सेना में फॉर्म भरने के समय यह लिखित में देने को कहा जाएगा .... कि उसने आगजनी या विरोध प्रदर्शन में नहीं लिया था हिस्सा ........उनका पुलिस वेरिफिकेशन भी किया जाएगा*
*अग्निपथ योजना को लेकर लेफ्टिनेंट जनरल बंसी पोनप्पा ने कहा.......हमें इस साल दिसंबर के अंदर 25 हजार अग्निवीरों का मिल जायेगा पहला बैच ........ इसके बाद फरवरी 2023 तक दूसरे बैच की ..... की जाएगी शुरुआत*
*इस बैच में करीब 40 हजार अग्निवीरों को दिया जाएगा प्रशिक्षण*
*इधर वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय नौसेना में इस वक्त 30 महिला अधिकारी विभिन्न जहाजों पर हैं तैनात*
*हमने यह तय किया है कि अग्निपथ योजना के तहत महिलाओं को भी इसमें करेंगे भर्ती*........*यहां तक कि उन्हें युद्धक युद्धपोतों पर भी करेंगे तैनाती*
Comments
Post a Comment