अग्निपथ को लेकर युवाओ ने किया चक्काजाम
न्यूज़ व विज्ञापन के लिए संपर्क करें सैय्यद मोहम्मद कुमैल मोबाइल नंबर 7518866187अग्निपथ को लेकर युवाओ ने किया चक्काजाम
जौनपुर। अग्निपथ को लेकर देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन की आग शुक्रवार को जिले में भी पहुंच गयी। सेना की तैयारी कर रहे सौ से अधिक जवानों ने सुबह करीब नौ बजे वाजिदपुर तिराहे पर चक्काजाम कर दिया। सैकड़ो ईट व पत्थर सड़क पर रख युवा जवान बैठ गए। सरकार के नितियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज को बुलंद करते रहे। जानकारी होते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी।
लोगों को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन युवा कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। इस बीच जौनपुर वाराणसी मार्ग पूरी तरह से जाम रहा। हाथों में डंडा व पोस्टर लेकर जमीन पर बैठकर युवा हमारी मांग पूरी करो का नारा लगा रहे थे। उनके तेवर को देख पुलिस भी अलर्ट हो गयी थी। मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशू नागपाल ने समझाते हुए उनका ज्ञापन लिया। इसके बाद एक घंटे बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। प्रदर्शन के कारण शहर में भी जाम लग गया था
Comments
Post a Comment