कर्ज़ से परेशान होकर एक ही परिवार के 9 लोगो ने किया आत्महत्या , डॉक्टर दंपत्ति समेत 9 सदस्यों ने ज़हर पीकर दी जान

कर्ज़ से परेशान होकर एक ही परिवार के 9 लोगो ने किया आत्महत्या , डॉक्टर दंपत्ति समेत 9 सदस्यों ने ज़हर पीकर दी जान

महाराष्ट्र के सांगली में आज दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक डॉक्टर दंपत्ति समेत एक ही परिवार के 9 सदस्यों ने सामूहिक रूप से जहर पीकर आत्महत्या कर ली। 

एक घर में 9 शव एक साथ पड़े मिलने की खबर से आसपास के इलाके में भी खलबली मच गई।मुंबई से लगभग 300 किलोमीटर दूर सांगली के नीरज तहसील के म्हैसल इलाके में नरवर रोड के पास अंबिका नगर चौराहे पर रहने वाले डॉक्टर पोपट यल्लप्पा वनमोर (52 वर्ष) के परिवार का अंबिका नगर स्थित एक घर और राजधानी कॉर्नर स्थित दूसरा घर था।आज जब सुबह से दोपहर तक का समय हो गया,तब तक दोनों घरों के दरवाजे नहीं खुले, तो उनके पड़ोसियों को शक हुआ और जब पड़ोसियों में से किसी ने दरवाजा तोड़कर खोला और अंदर देखा तो कमरे के अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए।कमरे में डॉक्टर पोपट यल्लप्पा (52 वर्ष), उनकी पत्नी संगीता (48 वर्ष), मनिका यालप्पा (49 वर्ष ), शुभम पोपट वनमोर (28 वर्ष ), रेखा माणिक वनमोर (45 वर्ष), आदित्य माणिक वनमोर(15 वर्ष), अनीता माणिक वनमोर (28 वर्ष), अर्चना पोपट वनमोर (30 वर्ष) और अक्काताई वनमोर (72 वर्ष) के शव बरामद किए गए। एक घर में 6 शव और दूसरे घर में 3 शव पाये गए। जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। और इस तरह से अचानक एक ही परिवार के नौ सदस्यों की जान आत्महत्या करने से चली जाने पर पुलिस तत्काल पहुंच गई।पड़ोसियों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी थी।घटना की सूचना मिलते ही नीरज पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। प्रथमदृष्टया संभावना है कि,उपरोक्त सभी लोगों ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली होगी। समीपवर्ती पड़ोसियों से पूछताछ करने पर भी इन सभी के कर्ज़ के कारण आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय प्रोद्योगिक संस्थानों में अप्रेंटिशिप मेला का आयोजन कराने से विभिन्न संस्थानों में अप्रेंटिशिप करने का लोगों को मिल रहा है सुनहरा अवसर

आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने जेके के तीन जिलों में 5 जगहों पर छापेमारी की

मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे: पिकअप वैन पर ट्रक पलटने से एक की मौत, दो घायल