मुबंई: कुर्ला में 4 मंजिला इमारत ढहा, 22 लोगों की फंसे होने की आशंका, राहत कार्य जारी,

मुबंई: कुर्ला में 4 मंजिला इमारत ढहा,

  22 लोगों की फंसे होने की आशंका, राहत कार्य जारी,

मुबंई से सैय्यद मोहम्मद कुमैल
                महाराष्ट्र। मुंबई के कुर्ला मे सोमवार देर रात एक चार मंजिला इमारत ढहने से 20-22 लोगों के फंसे होने कि आशंका जताई जा रही है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 12 लोगों अभी तक बचाया गया है, 10 लोगों के और फंसे होने की आशंका है। यह घटना कुर्ला की नाइक नगर सोसाइटी में स्थित चार मंजिला आवासीय भवन का एक हिस्सा आधी रात के आसपास भरभराकर ढह गया।
सभी घायलों को घाटकोपर और सायन के सिवल अस्पतालों में भर्ती किया गया है और मलबे में दबे लोगों की तलाश फायर बिग्रेड और एनडीआरएफ की टीम लगातार जारी रखा है।
          फायर बिग्रेड के अधिकारियों की माना जाय तो जिस समय मौके पर दमकल कर्मियों ने पहुंचकर रात कार्य जारी किया करीब 20 से 22 लोग मलबे में दबे हुए थे। मौके पर घटना मे दो बचाव वैन और दमकल के अन्य उपकरणों के अलावा करीब एक दर्जन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोविड पॉजिटिव

वाराणसी में बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बहू ने जहर मिलाकर भिंडी की सब्जी सास को खिलाई:पति बोला- खाने के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत, मायके वालों के साथ रची साजिश