उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाउडस्पीकर पर तेज स्वर में बजने वाले संगीत पर रोक लगाने के निर्देश के अनुपालन में गौतम बुद्ध नगर ( नोएडा ) में पुलिस ने मंदिरों ..... मस्जिदों सहित लगभग 900 धार्मिक स्थलों को नोटिस किया जारी.. ....




उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाउडस्पीकर पर तेज स्वर में बजने वाले संगीत पर रोक लगाने के निर्देश के अनुपालन में गौतम बुद्ध नगर ( नोएडा ) में पुलिस ने मंदिरों ..... मस्जिदों सहित लगभग 900 धार्मिक स्थलों को नोटिस  किया जारी.. ....

गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय ने  धार्मिक स्थलों   /  विवाह भवनों आदि स्थानों पर बजने वाले लाउडस्पीकर  /  डीजे के सम्बन्ध में नोटिस देकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उच्च न्यायालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों का अक्षरशः हो पालन  ......... 

 पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर लाउडस्पीकरों के प्रयोग को लेकर पुलिस अधिकारियों ने मंदिरों, मस्जिदों सहित अन्य पूजा स्थलों के अलावा विवाह भवनों और डीजे संचालकों का भी किया दौरा .....

*संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस आयुक्तालय गौतम बुद्ध नगर द्वारा धार्मिक स्थल  /  विवाह भवन  /  डीजे संचालको आदि को नोटिस देकर माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन करने के लिए कहा गया है*........

 *आयुक्तालय के अधिकारियों ने 621 मंदिरों में से 602 मंदिरों, 268 मस्जिदों में से 265 मस्जिदों, 16 अन्य धार्मिक स्थलों को नोटिस देने के साथ साथ 217 बारात घरों, 182 डीजे संचालकों में से 175 डीजे संचालकों को नोटिस किया जारी*.......

*उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार यदि कोई भी धार्मिक स्थल  /  डीजे संचालक  ध्वनि सम्बन्धी  निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उनके विरूद्ध की जाएगी कठोर कार्रवाई*  ......

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय प्रोद्योगिक संस्थानों में अप्रेंटिशिप मेला का आयोजन कराने से विभिन्न संस्थानों में अप्रेंटिशिप करने का लोगों को मिल रहा है सुनहरा अवसर

आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने जेके के तीन जिलों में 5 जगहों पर छापेमारी की

मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे: पिकअप वैन पर ट्रक पलटने से एक की मौत, दो घायल