अगर तुम कमर मे तमन्चा लेकर गुण्डा बन के दिखाओगेहम यू0पी0 पुलिस है याद रखना, जेल की हवा खाते रह जाओगे।

न्यूज़ वा विज्ञापन के लिए संपर्क करें सैय्यद मोहम्मद कुमैल मोबाइल नंबर 7518866187


 अगर तुम कमर मे तमन्चा लेकर गुण्डा बन के दिखाओगे
हम यू0पी0 पुलिस है याद रखना, जेल की हवा खाते रह जाओगे।

थाना केराकत पुलिस ने नाजायज शस्त्र को कमर मे खोंसकर फोटो शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले अभियुक्त धीरज सरोज को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक तमन्चा बरामद-

श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर, डा संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी केराकत, श्री शुभम तोदी के पर्यवेक्षेण एवं दिशा – निर्देशन में थाना केराकत पुलिस द्वारा प्र0नि0 केराकत लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व मे उ0नि0 विनित मोहन पाठक द्वारा मय हमराह पुलिस बल के हुरहुरी पेट्रोल पम्प के पास से अभियुक्त धीरज सरोज उर्फ कुस्सू पुत्र रामदुलार सरोज निवासी मीरपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर को एक नाजायज तमंचा 315 बोर साथ दिनांक 09.04.22 को समय करीब 21.40 बजे रात्रि मे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्र को कमर में घोस कर फोटो डाली गयी थी जिसका संज्ञान लेते हुए केराकत पुलिस ने तत्काल जाँच करते हुए उक्त लड़के की पहचान कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा कान पकड़कर माफी भी मांगी गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 119/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम धीरज सरोज उपरोक्त के पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया ।  
*पंजीकृत अभियोग-*
      1. मु0अ0सं0 119/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना केराकत जौनपुर।                                   
*गिरफ्तार अभियुक्त* 
      1- धीरज सरोज उर्फ कुस्सू पुत्र रामदुलार सरोज निवासी मीरपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर।
    *गिरफ्तारी व बरादमगी करने वाली पुलिस टीम-*  
1- प्र0नि0 लक्ष्मण पर्वत थाना केराकत जनपद जौनपुर ।
2. उ0नि0 विनित मोहन पाठक, उ0नि0 संतोष यादव, हे0का0 सुशील यादव, का0 अनूप यादव थाना केराकत जनपद जौनपुर ।







*थाना रामपुर पुलिस ने महिलाओं पर फब्तिया कसने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार-*
श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय के अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ महोदय के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष श्री ओमनारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण/ एण्टी रोमियों अभियान के दृष्टिगत आज दिनांक 10.04.2022 को मय एण्टी रोमियों टीम के संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान गोपालापुर तिराहा रामपुर में एक संदिग्ध व्यक्ति जो आने जाने वाली महिलाओं पर फब्तिया कस रहा था को आवश्यक पुलिस बल का प्रयोग करते हुये पकड़ लिया गया । पकड़े गये अभियुक्त अभियुक्त नीरज गिरी पुत्र रामधनी गिरी निवासी ग्राम कोटिगाँव थाना रामपुर, जनपद जौनपुर को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 53/22 धारा 294 भादवि पंजीकृत किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. नीरज गिरी पुत्र रामधनी गिरी निवासी ग्राम कोटिगाँव थाना रामपुर, जनपद जौनपुर ।

*गिरफ्तारी टीम-*
1. थानाध्यक्ष श्री ओमनारायण सिंह थाना रामपुर जौनपुर ।
2. उ0नि0 श्री श्री भगवान यादव थाना रामपुर जौनपुर ।
3. का0 राहुल गुप्ता, का0 आकाश चौहान, म0का0 प्रिंयका कुमारी,म0का0 अंकिता सिंह थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।







*थाना मीरगंज पुलिस ने 10 घण्टे के अन्दर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपृहता को किया बरामद-* 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, श्री अजय साहनी के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर जौनपुर के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मीरगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 38/2022 धारा 363/366 भादवि थाना मीरगंज जौनपुर दिनांक 09.04.2022 समय 21.36 बजे पंजीकृत कर मुकदमा में त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 10.04.2022 को समय 07.22 बजे अपृहता को बरामद कर अभियुक्त अमित तिवारी को रेलवे स्टेशन जंघई से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को जिला कारागार भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है । 
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- 
      1. अमित तिवारी पुत्र नागेन्द्र तिवारी निवासी गोधना थाना मीरगंज जनपद जौनपुर उम्र 19 वर्ष ।
*सम्बन्धित मुकदमा-*
      1. मु0अ0सं0 38/2022 धारा 363/366 भादवि थाना मीरगंज जौनपुर।
*गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम-*
     1.उ0नि0 श्री संदीप कुमार शर्मा,कां0 नौशाद हुसैन,.म0कां0 पारूल अग्रहरि थाना मीरगंज जौनपुर।






*थाना रामपुर पुलिस ने एक नाजायज चाकू के साथ अभियुक्त सुनील प्रजापति को किया गिरफ्तार-*
श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण सम्बन्धी अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष रामपुर श्री ओमनारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 10.04.2022 को रामपुर नहर के पास संदिग्ध व्यक्तियो व संदिग्ध वाहन की चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति जो पुलिस को देखकर भागने लगा, को आवश्यक बल का प्रयोग करते हुये उस संदिग्ध व्यक्ति को पकड लिया गया । पकडे गये अभियुक्त के पास से 01 चाकू नाजायज बरामद हुआ । पकडे गये अभियुक्त को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त सुनील प्रजापति पुत्र कैलाश प्रजापति निवासी ग्राम पुअरा रघुनाथपुर थाना फुलपुर जनपद वाराणसी के विरूद्ध मु0अ0सं0 52/22 धारा 4/25 A.ACT पंजीकृत किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.सुनील प्रजापति पुत्र कैलाश प्रजापति निवासी ग्राम पुअरा रघुनाथपुर थाना फुलपुर जनपद -वाराणसी 
*बरामदगी का विवरण-*
1. 01 चाकू ।
*गिरफ्तारी टीम-*
1. थानाध्यक्ष श्री ओमनारायण सिंह थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
2. उ0नि0 श्री श्री भगवान यादव थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
3. हे0का0 अखिलेश यादव, का0 आकाश चौहान, का0 राहुल गुप्ता,म0का0प्रियंका कुमारी,म0का0 अंकिता सिंह थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।

रिपोर्ट- सैय्यद मोहम्मद कुमैल

Comments

Popular posts from this blog

प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय प्रोद्योगिक संस्थानों में अप्रेंटिशिप मेला का आयोजन कराने से विभिन्न संस्थानों में अप्रेंटिशिप करने का लोगों को मिल रहा है सुनहरा अवसर

आतंकी साजिश मामले में एनआईए ने जेके के तीन जिलों में 5 जगहों पर छापेमारी की

मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे: पिकअप वैन पर ट्रक पलटने से एक की मौत, दो घायल